भागलपुर: जिले के नाथनगर नगर निगम के वार्ड चार स्थित एक स्कूल में तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. ये जन उपवन फाउंडेशन की तरफ से आयोजन किया गया था, जिसका रविवार को समापन हो गया.
तीन दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 15 किसानों ने भाग लिया. संस्था के प्रबंधक कुमकुम द्विवेदी ने बताया कि हमारी संस्था मशरूम उद्धमिता के माध्यम से नये लघु उद्दमियों को तैयार कर रहा है. इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में किसानों को ऑयस्टर मशरूम, मिल्की मशरूम, पैडीस्ट्रॉ मशरूम और बटन मशरूम के बारे में बताया गया.
'ताकि व्यावसायिक रूप दिया जा सके'
कुमकुम द्विवेदी ने बताया कि किसानों को ठण्ड और गर्म के मौसम में मशरूम खेती की प्रायोगिक विधि से पूरा अवगत कराया गया, जिससे सालों भर खेती कर इसे व्यावसायिक रूप दिया जा सके. मास्टर ट्रेनर उदय कुमार सिन्हा ने सभी को प्रशिक्षित किया. वहीं, इस दौरान काफी संख्या में किसान भी मौजूद रहे.