ETV Bharat / state

भागलपुरः चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त, पुराने पुल पर बढ़ा दबाव - Bhagalpur latest news

नए चंपापुल के पहुंच पथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. पुराने पुल के पांच फीट नीचे से बाढ़ का पानी जमा है. लोगों का कहना है कि अभी महज 6 महीने पहले इस पुल का निर्माण निगम विभाग से कराया गया था.

चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त
author img

By

Published : Sep 29, 2019, 7:14 PM IST

भागलपुर: शहर के नाथनगर थाना क्षेत्र में नव निर्मित चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ रविवार सुबह भीषण बाढ़ और पानी के तेज दबाव से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इससे भागलपुर से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह से बड़ी संख्या में वाहनों की रफ्तार थम गई.

Bhagalpur news
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ा
नए चंपापुल के पहुंच पथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. पुराने पुल के पांच फीट नीचे से बाढ़ का पानी जमा है. स्थानियों ने बताया कि अभी महज 6 महीने पहले इस पुल का निर्माण निगम विभाग से कराया गया था. ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है.

चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त

बैरियर लगाकर बंद करवाया गया यातायात
सूचना मिलते ही स्थानीय नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने पहुंचकर दोनों तरफ बांस का बैरियर लगाकर यातायात को बंद करवाया. पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग कंझिया बाईपास और पुराने चंपापुल से होकर वाहनों को निकाला. इंस्पेक्टर मो. सज्जाद ने बताया कि सदर एसडीओ और एसएसपी और एनएचएआई को पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने की सूचना दे दी गई है.

भागलपुर: शहर के नाथनगर थाना क्षेत्र में नव निर्मित चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ रविवार सुबह भीषण बाढ़ और पानी के तेज दबाव से पूरी तरह ध्वस्त हो गया. इससे भागलपुर से पटना जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सुबह से बड़ी संख्या में वाहनों की रफ्तार थम गई.

Bhagalpur news
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ा
नए चंपापुल के पहुंच पथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है. पुराने पुल के पांच फीट नीचे से बाढ़ का पानी जमा है. स्थानियों ने बताया कि अभी महज 6 महीने पहले इस पुल का निर्माण निगम विभाग से कराया गया था. ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ऐसा हुआ है.

चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ ध्वस्त

बैरियर लगाकर बंद करवाया गया यातायात
सूचना मिलते ही स्थानीय नाथनगर इंस्पेक्टर मो. सज्जाद हुसैन ने पहुंचकर दोनों तरफ बांस का बैरियर लगाकर यातायात को बंद करवाया. पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग कंझिया बाईपास और पुराने चंपापुल से होकर वाहनों को निकाला. इंस्पेक्टर मो. सज्जाद ने बताया कि सदर एसडीओ और एसएसपी और एनएचएआई को पुल के पहुंच पथ के ध्वस्त होने की सूचना दे दी गई है.

Intro:भागलपुर:- नाथनगर थाना क्षेत्र स्थित एनएच 80 को जोड़ने वाली नव निर्मित चंपापुल के दक्षिणी भाग का पहुंच पथ रविवार अहले सुबह भीषण बाढ़ व पानी के तेज दबाव की वजह से पूरी तरस से ध्वस्त हो गया। इसके कारण भागलपुर से राजधानी पटना जाने वाले राहगीरों को भारी परेशानी हो गयी। बड़ी संख्या में वाहनो की रफ्तार सुबह से थम गई। नाथनगर इंस्पेक्टर मो सज्जाद हुसैन को पहुंच पथ के ध्वस्त होने की जानकारी मिली फौरन वे दल बल के साथ पुल पर पहुंचे और दोनों तरफ बांस का बैरियर लगाकर यातायात को बंद कराया। पुलिस ने वैकल्पिक मार्ग कंझिया बाईपास या पुराने चंपापुल से होकर वाहनो को निकाला। 


नए चंपापुल के पहुंचपथ ध्वस्त होने से पुराने पुल पर बड़ी संख्या में वाहनों का दबाव बढ़ गया है। पुराने पुल के मात्र पांच फीट नीचे से बाढ़ के पानी की तेज रेत चल रही है। स्थानीय लोगों में मो ईंतो, अली, बबलू, मेराज, शमसुद्दीन, मो अय्याज, मो सिकंदर, जफर इमाम आदि ने बताया कि अभी महज छह महीने महीने पहले इस पुल का निर्माण पुल निर्माण निगम विभाग से कराया गया था। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से ऐसा रद्दी काम हुआ है। Body:पानी के तेज बहाव से पहुंचपथ की सभी बैरिकेटिंग भी ध्वस्त, पुराने पुल पर दबाव बढ़ाConclusion:इंस्पेक्टर मो सज्जाद ने बताया कि सदर एसडीओ व एसएसपी को पुल के पहुंचपथ के ध्वस्त होने की सूचना दी गयी है। एनएच एआई को भी इसकी जानकारी दे दी गयी है। बेरिकेटिंग लगाकर वाहनो के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगा दी गयी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.