भागलपुर: राजद के स्टार प्रचारक एवं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए जगह-जगह जा रहे हैं. इसी कड़ी में बीते शुक्रवार को महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी शुभानंद मुकेश के सर्मथन में तेजस्वी यादव भागलपूर जिले के कहलगांव विधानसभा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जनता से महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की, साथ ही उन्होंने बिहार में बेरोजगारी, उद्योग और पलायन कर रहे लोगों को लेकर कर भी नीतीश सरकार पर जमकर तीखा हमला बोला.
'सत्ता में आते ही युवाओं को देंगे रोजगार'
तेजस्वी यादव ने कहलगांव के लोगों से कांग्रेस के उम्मीदवार शुभानंद मुकेश के लिए वोट मांगते हुए कहा बिहार में रोजगार चाहिए तो महागठबंधन की सरकार को लाइए. उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे. कहलगांव विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार के लिए तेजस्वी और तेजप्रताप पहुंचे थे.
'लालू ने लगवाया था रेल कारखाना'
तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में बिहार में किसी भी तरह का कारखाना नहीं लगा है, जो है वह लालू जी के शासनकाल के हैं. उन्होंने बताया कि पहले डेयरी उद्योग बिहार में फल फूल रहा था, लेकिन आज नीतीश कुमार के कार्यकाल में सब बर्बाद हो गया है. वहीं, स्थानीय प्रत्याशी शोभानंद मुकेश के बारे में तेजस्वी यादव ने कहा कि वह बड़ी कंपनी के बड़े पद से नौकरी छोड़ कर आए हैं, ताकि लोगों की सेवा कर सकें.
1 घंटे तक हेलिकॉप्टर में बैठे रहे तेजस्वी और उनके भाई
वहीं, चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद तेजस्वी और उनके भाई करीब एक घंटे तक हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे. दरअसल हेलिकॉप्टर को उड़ान भरने का ग्रीन सिग्नल नहीं मिल सका था, जिस वजह से दोनों को इतना इंताजार करना पड़ा. वहीं, इस दौरान समर्थकों की भीड़ वहां जुटी गई. करीब 1 घंटे के बाद तेजस्वी के हेलिकॉप्टर को सिग्नल मिल सका, जिसके बाद वे अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.