भागलपुरः जिले में एक किशोरी को सांप काट लिया. जिसके बाद करीब 5 घंटे तक उसका झाड़-फूंक होता रहा. हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
घोघा इलाके का मामला
दरअसल पूरा मामला घोघा सहायक थाना क्षेत्र के अमापुर गांव का है. जहां जयराम मंडल की 9 वर्षीय बेटी बुलबुल कुमारी घर में ही फर्श पर बिछावन लगाकर लेटी थी. तभी उसके हाथ में सांप काट लिया. उसने माता-पिता इसके बारे में बताया. जिसके बाद उसे पास के मंदिर ले जाया गया. जहां कुछ लोग सांप का विष उतारने के लिए झाड़-फूक करने लगे.
घंटों चाल झाड़-फूंक
करीब 5 घंटे तक चले झाड़-फूंक के बाद उसकी हालत और बिगड़ने लगी. जिसके बाद परिजन उसे लेकर अस्पताल के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
आए दिन निकलता है सांप
ग्रामीणों ने बताया की गांव के पास से गंगा गुजरती है. जिसका जलस्तर बढ़ा होने के कारण पानी आसपास के इलाकों में फैल गया है. सांप के बिल में भी पानी भर गया है. लिहाजा आए दिन सांप निकलता रहता हैं.