ETV Bharat / state

कोरोना के चलते स्कूल-कॉलेज बंद, हाजिरी के लिए 20-30 KM सफर करने को मजबूर हैं शिक्षक

कोरोना संक्रमण के खतरे के चलते बिहार सराकर ने 18 अप्रैल तक सभी स्कूल और कॉलेज को बंद कर दिया है. वहीं, शिक्षकों को हाजिरी बनाने के लिए रोज जाना पड़ रहा है. इसके चलते शिक्षण संस्थान से दूर रहने वाले शिक्षकों को अधिक परेशानी हो रही है. वे रोज संक्रमण के खतरे के बीच बस या ऑटो में सवार होकर 20-30 किलोमीटर का सफर करते हैं.

sanjay kumar
संजय कुमार
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 5:49 PM IST

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 18 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. बच्चों के लिए भले ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं, लेकिन शिक्षकों को रोज उपस्थित होना है. ऐसे में उन शिक्षकों को अधिक परेशानी हो रही है, जो घर से 20-30 किलोमीटर दूर के स्कूल या कॉलेज में पोस्टेड हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच रोज बस या ऑटो की सवारी करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें- कोरोनाकाल में फिजिक्स टीचर के दिमाग की बजी 'घंटी', बना डाली सिंगल चार्ज में 80 KM माइलेज देने वाली ई-साइकिल

शिक्षकों का आवेदन खारिज
स्कूल से दूर रहने वाले शिक्षकों ने अपने स्कूल को बदलकर नजदीक के स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से मांगी थी. शिक्षकों ने आवेदन में कहा था कि स्कूल जाने में बस या ऑटो का सहारा लेना होता है, जिससे संक्रमण फैलने का डर लगा रहता है. इसलिए नजदीक के स्कूल में जाने की अनुमति दी जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि शिक्षकों को स्कूल के नजदीक रहने के लिए एचआरए (आवास अलाउंस) दिया जाता है. ऐसे में कोई शिक्षक अपने स्कूल से दूर रह रहे हैं तो उचित नहीं है. उन्हें अपने स्कूल के नजदीक रहना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

शिक्षकों को जाना होगा अपने स्कूल
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों ने आवेदन दिया था. वे लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें नजदीक के स्कूल में जाने की अनुमति दी जाए. यह जायज नहीं है. किसी भी सरकारी शिक्षक को शिक्षा विभाग एचआरए देता है. शिक्षक अपने मूल स्कूल से 8 किलोमीटर तक कहीं भी रह सकते हैं, ताकि जाने-आने में परेशानी न हो.

कोरोना पॉजिटिव होने पर मिलेगा विशेष अवकाश
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के परिजन कोरोना पॉजिटिव हैं या कोई माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हैं तो ऐसे शिक्षकों को विशेष अवकाश दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को लिखित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में देना होगा या मेल करना होगा. मौखिक सूचना देने पर अवकाश नहीं मिलेगा. शिक्षक को खुद लिखित रूप से कार्यालय में आवेदन देना होगा."- संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

भागलपुर: कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण राज्य सरकार ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को 18 अप्रैल तक बंद करने का निर्देश जारी किया है. बच्चों के लिए भले ही स्कूल-कॉलेज बंद हैं, लेकिन शिक्षकों को रोज उपस्थित होना है. ऐसे में उन शिक्षकों को अधिक परेशानी हो रही है, जो घर से 20-30 किलोमीटर दूर के स्कूल या कॉलेज में पोस्टेड हैं. उन्हें कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच रोज बस या ऑटो की सवारी करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ें- कोरोनाकाल में फिजिक्स टीचर के दिमाग की बजी 'घंटी', बना डाली सिंगल चार्ज में 80 KM माइलेज देने वाली ई-साइकिल

शिक्षकों का आवेदन खारिज
स्कूल से दूर रहने वाले शिक्षकों ने अपने स्कूल को बदलकर नजदीक के स्कूल में उपस्थिति दर्ज कराने के लिए अनुमति जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार से मांगी थी. शिक्षकों ने आवेदन में कहा था कि स्कूल जाने में बस या ऑटो का सहारा लेना होता है, जिससे संक्रमण फैलने का डर लगा रहता है. इसलिए नजदीक के स्कूल में जाने की अनुमति दी जाए. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने शिक्षकों की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि शिक्षकों को स्कूल के नजदीक रहने के लिए एचआरए (आवास अलाउंस) दिया जाता है. ऐसे में कोई शिक्षक अपने स्कूल से दूर रह रहे हैं तो उचित नहीं है. उन्हें अपने स्कूल के नजदीक रहना चाहिए.

देखें रिपोर्ट

शिक्षकों को जाना होगा अपने स्कूल
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने कहा कि शिक्षकों ने आवेदन दिया था. वे लोग मांग कर रहे हैं कि उन्हें नजदीक के स्कूल में जाने की अनुमति दी जाए. यह जायज नहीं है. किसी भी सरकारी शिक्षक को शिक्षा विभाग एचआरए देता है. शिक्षक अपने मूल स्कूल से 8 किलोमीटर तक कहीं भी रह सकते हैं, ताकि जाने-आने में परेशानी न हो.

कोरोना पॉजिटिव होने पर मिलेगा विशेष अवकाश
सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के परिजन कोरोना पॉजिटिव हैं या कोई माइक्रो कंटेनमेंट जोन में हैं तो ऐसे शिक्षकों को विशेष अवकाश दिया जाएगा. इसके लिए शिक्षकों को लिखित पत्र जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में देना होगा या मेल करना होगा. मौखिक सूचना देने पर अवकाश नहीं मिलेगा. शिक्षक को खुद लिखित रूप से कार्यालय में आवेदन देना होगा."- संजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर

यह भी पढ़ें- विधान परिषद में कोरोना विस्फोट: 7 दिन में 2 कर्मचारियों की मौत, 18 अप्रैल तक बंद
यह भी पढ़ें- बिहार में कोरोना से बिगड़े हालात, PPE किट पहनकर NMCH पहुंचे मंगल पांडेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.