ETV Bharat / state

Bhagalpur News : TMBU में अपनी मांगों को लेकर छात्रों ने किया प्रदर्शन, एक छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास - छात्रों ने किया प्रदर्शन

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में सोमवार को छात्रों ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान एक छात्र ने आत्मदाह का भी प्रयास किया. पुलिस ने आत्मदाह करने वाले छात्र को गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद छात्रों ने उग्र प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. पुलिस ने सभी लोगों को शांत करवाया. पढ़ें पूरी खबर.

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र गिरफ्तार
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र गिरफ्तार
author img

By

Published : May 22, 2023, 10:07 PM IST

भागलपुर: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilka Manjhi Bhagalpur University) आए दिन प्रदर्शनकारियों का अड्डा बना रहता है. कभी छात्रों का प्रदर्शन तो कभी विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों का प्रदर्शन, तो कभी शिक्षकों का प्रदर्शन. यहां लगातार ये घटनाएं होती रहती है. अपनी मांगों को लेकर लोग ताले बंदी से लेकर कक्षा बाधित कराकर अपना विरोध जाहिर करते हैं.

ये भी पढ़ें- तिलकामांझी विवि में राष्ट्रीय गांधी अध्ययन अधिवेशन का आयोजन, PHED मंत्री ने किया उद्धाटन

छात्रों ने किया प्रदर्शन: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आज सेशन लेट होने से कई छात्रों को विश्वविद्यालय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसी को लेकर कई छात्रों ने आज अपनी आवाज बुलंद की लेकिन जब उनकी बातों को नहीं सुना गया तो एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया. छात्र ने आत्मदाह करने के लिए अपने शरीर पर तेल छिड़क लिया.

छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास: छात्र के आत्मदाह करने से पहले वहां उपस्थित थाने की पुलिस ने उस लड़के को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उसे छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है. इसको लेकर वहां के दर्जनों छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने प्रदर्शन और जोर-शोर से शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जिस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सुरक्षित उन लोगों के सामने विश्वविद्यालय में लाकर सुपुर्द कर दें. वरना यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा.

"छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है. छात्र की गिरफ्तारी के विरोधी में दर्जनों छात्र उग्र हो गए और जोर-शोर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है था कि जिस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सुरक्षित उन लोगों के सामने सुपुर्द कर दिया जाए."- आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक

भागलपुर: बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (Tilka Manjhi Bhagalpur University) आए दिन प्रदर्शनकारियों का अड्डा बना रहता है. कभी छात्रों का प्रदर्शन तो कभी विश्वविद्यालय में कार्यरत कर्मियों का प्रदर्शन, तो कभी शिक्षकों का प्रदर्शन. यहां लगातार ये घटनाएं होती रहती है. अपनी मांगों को लेकर लोग ताले बंदी से लेकर कक्षा बाधित कराकर अपना विरोध जाहिर करते हैं.

ये भी पढ़ें- तिलकामांझी विवि में राष्ट्रीय गांधी अध्ययन अधिवेशन का आयोजन, PHED मंत्री ने किया उद्धाटन

छात्रों ने किया प्रदर्शन: तिलकामांझी विश्वविद्यालय में आज सेशन लेट होने से कई छात्रों को विश्वविद्यालय में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उसी को लेकर कई छात्रों ने आज अपनी आवाज बुलंद की लेकिन जब उनकी बातों को नहीं सुना गया तो एक छात्र ने आत्मदाह का प्रयास किया. छात्र ने आत्मदाह करने के लिए अपने शरीर पर तेल छिड़क लिया.

छात्र ने किया आत्मदाह का प्रयास: छात्र के आत्मदाह करने से पहले वहां उपस्थित थाने की पुलिस ने उस लड़के को धर दबोचा और उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि उसे छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है. इसको लेकर वहां के दर्जनों छात्र और उग्र हो गए और उन्होंने प्रदर्शन और जोर-शोर से शुरू कर दिया. उनका कहना था कि जिस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सुरक्षित उन लोगों के सामने विश्वविद्यालय में लाकर सुपुर्द कर दें. वरना यह प्रदर्शन उग्र रूप धारण कर लेगा.

"छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की कानूनी प्रक्रिया में पुलिस जुट गई है. छात्र की गिरफ्तारी के विरोधी में दर्जनों छात्र उग्र हो गए और जोर-शोर से प्रदर्शन शुरू कर दिया. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है था कि जिस छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे सुरक्षित उन लोगों के सामने सुपुर्द कर दिया जाए."- आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.