ETV Bharat / state

भागलपुरः लॉज में फंदे से लटका मिला छात्र का शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप - Bhagalpur Parbatti news

मृतक बांका के अमरपुर के भलुवार गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. बीएन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में कुछ महीने से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था.

लॉज में फंदे से लटका मिला छात्र का शव
author img

By

Published : Oct 11, 2019, 11:57 PM IST

भागलपुर: जिले के परबत्ती स्थित रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में एक लड़के का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव बरामद हुआ. लड़का बीएन कॉलेज के इंटर का छात्र था. जिसका नाम अवधेश यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से लड़के के शव को कब्जे में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने कमरे से मोबाइल भी बरामद किया है.

घटना के बारे में पता चलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों ने घटना की जानकारी को छात्र के परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन परबत्ती पहुंचे. ऐसे में छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लॉज में फंदे से लटका मिला छात्र का शव

पुलिस ने मौत को बताया संदिग्ध
शव जिस स्थिति में बरामद हुई है, उसको देखते हुए पुलिस इस मौत को संदिग्ध बता रही है. दूसरी तरफ लड़के की छोटी बहन ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे के करीब भाई ने मां को फोन किया था और बातचीत हुई थी. इसके बाद रात के करीब 10:30 से 11:00 के बीच भाई के रूम में रहने वाले गांव के एक लड़का का फोन आता है और पता चलता है कि भाई ने फांसी लगा ली. ऐसे में परिजन लॉज के मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

गांव के दोस्त के साथ रहता था लॉज में
छात्र बांका के अमरपुर के भलुवार गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. बीएन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में वह कुछ महीने से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. 5 दिन पहले ही उसके गांव का हिमांशु यादव उसके साथ रहने आया था. हिमांशु यादव अजंता टॉकीज के पास एक मॉल में काम करता है.

भागलपुर: जिले के परबत्ती स्थित रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में एक लड़के का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव बरामद हुआ. लड़का बीएन कॉलेज के इंटर का छात्र था. जिसका नाम अवधेश यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से लड़के के शव को कब्जे में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने कमरे से मोबाइल भी बरामद किया है.

घटना के बारे में पता चलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों ने घटना की जानकारी को छात्र के परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन परबत्ती पहुंचे. ऐसे में छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

लॉज में फंदे से लटका मिला छात्र का शव

पुलिस ने मौत को बताया संदिग्ध
शव जिस स्थिति में बरामद हुई है, उसको देखते हुए पुलिस इस मौत को संदिग्ध बता रही है. दूसरी तरफ लड़के की छोटी बहन ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे के करीब भाई ने मां को फोन किया था और बातचीत हुई थी. इसके बाद रात के करीब 10:30 से 11:00 के बीच भाई के रूम में रहने वाले गांव के एक लड़का का फोन आता है और पता चलता है कि भाई ने फांसी लगा ली. ऐसे में परिजन लॉज के मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.

गांव के दोस्त के साथ रहता था लॉज में
छात्र बांका के अमरपुर के भलुवार गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. बीएन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में वह कुछ महीने से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. 5 दिन पहले ही उसके गांव का हिमांशु यादव उसके साथ रहने आया था. हिमांशु यादव अजंता टॉकीज के पास एक मॉल में काम करता है.

Intro:भागलपुर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पारवत्ती स्थित रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लाँज में बीएन कॉलेज के इंटर के छात्र अवधेश यादव का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव मिला । घटना की जानकारी मिलने पर विश्वविद्यालय पुलिस मौके पर पहुंची कमरे से छात्र के शव को कब्जे में लिया और छात्र के कमरे से मोबाइल बरामद किया ।

मृतक छात्र बांका के अमरपुर के भलुवार गांव के अरविंद यादव के 16 वर्षीय पुत्र है । घटना की जानकारी मिलने पर छात्र के परिजन परवत्ती पहुंचे । छात्र का बड़ा भाई नवल यादव सेना में कार्यरत है ।

शव की स्थिति देख पुलिस भी संदिग्ध मौत बता रही है । छात्र का पैर पूरी तरह से चौकी पर टिका हुआ था । मकान मालिक ने जब शव को देखा तो कमरे का दरवाजा खुला हुआ था ।

छात्र बी एन कॉलेज में एडमिशन कराने के बाद कुछ माह से यहां किराए पर कमरा लेकर रहता था । दुर्गा पूजा के दौरान 5 दिन पहले से उनके साथ कमरे में गांव का हिमांशु यादव रह रहा था । हिमांशु अजंता टॉकीज के पास एक मॉल में काम करता है ।

घटना के बारे में पता चलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई लोगों ने बृजेश के परिजन को घटना की जानकारी दी। जिससे स्थिति में शव लटका हुआ था उसे हत्या की आशंका भी जताई गई है । कारण यह है कि छात्र की लंबाई जितनी थी कि वह अगर चौकी पर खड़ा हो जाता तो उसका सर छत तक पहुंच जाता । छात्र शव छत से लटके बिजली के पंखे के हुक से लड़का था । मृतक छात्र लॉज के तीसरे तल के एक कमरे में रहता था ।

छात्र कि मौत से परिवार वालों रो रो कर बुरा हाल है ।





Body:घटना के बारे में पता चलने पर परिजन मौके पर पहुंचे मृतक की छोटी बहन ने बताया कि कल रात 9बजे के करीब भाई ने मां को फोन किया था और बातचीत हुई थी ,जिसमें उन्होंने कहा था कि वह खाना पीना खा लिया है । इसके बाद रात के करीब 10:30 से 11:00 के बीच भाई के रूम में रहने वाला गांव का एक लड़का फोन करता है और बताता है कि भाई ने फांसी लगा लिया ,जबकि मेरा भाई ऐसा कभी नहीं कर सकता । मेरे भाई को मारा गया है मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया गया है ।

मृतक की बड़ी बहन कविता देवी ने बताया कि मेरे भाई को रूम मालिक और वहां रह रहे लड़कों ने मिलकर मार दिया है और बचने के लिए फांसी के फंदे से लटका दिया । मेरा भाई पढ़ने लिखने में तेज था जिस वजह से मेरे भाई को मारा गया है ।

लॉज मालिक दुर्गेश पूजन ने बताया कि ऑटो चलाता है जब कल रात ऑटो चला कर घर आया था और खाना खा ही रहा था कि अवधेश के रूम में रहने वाला लड़का सोर करने लगा। जब वहां जाकर देखा तो अवधेश पंखे से लटका हुआ था । अवधेश बहुत अच्छा लड़का था हंसने खेलने वाला था ।क्यों फांसी लगा है इसके बारे में मुझे नहीं पता।

मृतक के पिता अरविंद यादव ने बताया कि मेरा किसी से कोई दुश्मनी नहीं है । मेरा बेटा पढ़ने लिखने में तेज था । उन्हें मारकर फांसी के फंदे से लटका दिया गया ।





Conclusion:visual
byte - गुंजन कुमारी ( छोटी बहन )
byte - कविता देवी ( बड़ी बहन )
byte - दुर्गेश पूजन ( लॉज मालिक )
byte - अरविंद यादव ( मृतक के पिता )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.