भागलपुर: जिले के परबत्ती स्थित रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में एक लड़के का संदिग्ध हालत में फंदे से लटका शव बरामद हुआ. लड़का बीएन कॉलेज के इंटर का छात्र था. जिसका नाम अवधेश यादव बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे से लड़के के शव को कब्जे में ले लिया. इसके अलावा पुलिस ने कमरे से मोबाइल भी बरामद किया है.
घटना के बारे में पता चलते ही लोगों की भीड़ जमा हो गई. जहां लोगों ने घटना की जानकारी को छात्र के परिजनों को दी. जानकारी मिलने के बाद उसके परिजन परबत्ती पहुंचे. ऐसे में छात्र की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
पुलिस ने मौत को बताया संदिग्ध
शव जिस स्थिति में बरामद हुई है, उसको देखते हुए पुलिस इस मौत को संदिग्ध बता रही है. दूसरी तरफ लड़के की छोटी बहन ने बताया कि गुरुवार रात 9 बजे के करीब भाई ने मां को फोन किया था और बातचीत हुई थी. इसके बाद रात के करीब 10:30 से 11:00 के बीच भाई के रूम में रहने वाले गांव के एक लड़का का फोन आता है और पता चलता है कि भाई ने फांसी लगा ली. ऐसे में परिजन लॉज के मालिक पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं.
गांव के दोस्त के साथ रहता था लॉज में
छात्र बांका के अमरपुर के भलुवार गांव का रहने वाला था. उसकी उम्र 16 वर्ष थी. बीएन कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद रंजीत गोप लेन के दुर्गेश पूजन के लॉज में वह कुछ महीने से किराए पर कमरा लेकर रह रहा था. 5 दिन पहले ही उसके गांव का हिमांशु यादव उसके साथ रहने आया था. हिमांशु यादव अजंता टॉकीज के पास एक मॉल में काम करता है.