ETV Bharat / state

फोन पर निष्कासित किए जाने से नाराज छात्रा ने TNB लॉ कॉलेज में किया हंगामा - ईटीवी भारत

छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे बेवजह निष्कासित किया. उसे इसकी जानकारी फोन पर दी गई, जिससे वह और नाराज दिखी. छात्रा का कहना था कि एक्सपेल्ड एग्जाम सेंटर में सबके सामने किया जाता है, ना ही कि फोन पर.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Jul 7, 2019, 12:05 AM IST

भागलपुर: जिले के टीएनबी लॉ कॉलेज में शनिवार को एक छात्रा ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, कॉलेज में बीए पार्ट-3 की परीक्षा चल रही थी. जिस दौरान कुछ छात्राओं को गलत तरीके से निष्कासित किए जाने पर वह कॉलेज पहुंची और बवाल काटा. उन्होंने प्रिंसिपल चेंबर में जाकर हंगामा मचाया. इस बीच प्रिंसिपल और छात्रा के बीच नोकझोंक भी हुई.

bhagalpur
टीएनबी लॉ कॉलेज

पूरा मामला
छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे बेवजह निष्कासित किया. उसे इसकी जानकारी फोन पर दी गई, जिससे वह और नाराज दिखी. छात्रा का कहना था कि एक्सपेल्ड एग्जाम सेंटर में सबके सामने किया जाता है, ना ही कि फोन पर. आज तक कोई भी फोन पर एक्सपेल्ड नहीं हुआ तो इसके साथ कैसे इस तरह का बर्ताव किया जा सकता है.

bhagalpur
मामले पर चर्चा

चोरी करने का लगाया आरोप
छात्रा का नाम सुप्रिया राज बताया जा रहा है. शुक्रवार को उसकी सोशलॉजी और अन्य छात्रा फिरदौस मैथ्स का एग्जाम दे रही थी. एग्जाम के दौरान उसके प्रश्न-पत्र में एक शिक्षक ने अपना नंबर लिख दिया. नंबर के साथ ही उसमें लिखा था कि पैरवी करवाने के लिए संपर्क करें. जिसे देखकर एग्जामिनर ने उसपर चोरी करने की बात कही और कॉपी छीन ली. जब छात्रा इस बात को लेकर ऑफिस गई तो वहां उसे दोबारा कॉपी दी गई. जिसके बाद उसने पूरा पेपर लिखा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फोन कर एक्सपेल्ड करने की दी जानकारी
एग्जाम देकर वह जब घर गई तो उन्हें रात के करीब 9 बजे पोद्दार नाम की किसी शिक्षक ने फोन कर जानकारी दी कि उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया है. जिस बात से नाराज होकर छात्रा दूसरे दिन प्रिंसिपल से मिलने पहुंची थी और हंगामा करने लगी.

दोषियों पर जांच की बात कही
इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं के एक्सपेल्ड किया गया है. वह चोरी करते हुए पकड़ी गई थी. लेकिन, प्रिंटर खराब होने के कारण उसे तत्काल नोटिस नहीं दिया गया था. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा के बेंच पर जवाब लिखा हुआ था. वहीं, उत्तर पुस्तिका में फोन नंबर लिखे होने के मामले में उन्होंने कहा कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी. दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

भागलपुर: जिले के टीएनबी लॉ कॉलेज में शनिवार को एक छात्रा ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, कॉलेज में बीए पार्ट-3 की परीक्षा चल रही थी. जिस दौरान कुछ छात्राओं को गलत तरीके से निष्कासित किए जाने पर वह कॉलेज पहुंची और बवाल काटा. उन्होंने प्रिंसिपल चेंबर में जाकर हंगामा मचाया. इस बीच प्रिंसिपल और छात्रा के बीच नोकझोंक भी हुई.

bhagalpur
टीएनबी लॉ कॉलेज

पूरा मामला
छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे बेवजह निष्कासित किया. उसे इसकी जानकारी फोन पर दी गई, जिससे वह और नाराज दिखी. छात्रा का कहना था कि एक्सपेल्ड एग्जाम सेंटर में सबके सामने किया जाता है, ना ही कि फोन पर. आज तक कोई भी फोन पर एक्सपेल्ड नहीं हुआ तो इसके साथ कैसे इस तरह का बर्ताव किया जा सकता है.

bhagalpur
मामले पर चर्चा

चोरी करने का लगाया आरोप
छात्रा का नाम सुप्रिया राज बताया जा रहा है. शुक्रवार को उसकी सोशलॉजी और अन्य छात्रा फिरदौस मैथ्स का एग्जाम दे रही थी. एग्जाम के दौरान उसके प्रश्न-पत्र में एक शिक्षक ने अपना नंबर लिख दिया. नंबर के साथ ही उसमें लिखा था कि पैरवी करवाने के लिए संपर्क करें. जिसे देखकर एग्जामिनर ने उसपर चोरी करने की बात कही और कॉपी छीन ली. जब छात्रा इस बात को लेकर ऑफिस गई तो वहां उसे दोबारा कॉपी दी गई. जिसके बाद उसने पूरा पेपर लिखा.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

फोन कर एक्सपेल्ड करने की दी जानकारी
एग्जाम देकर वह जब घर गई तो उन्हें रात के करीब 9 बजे पोद्दार नाम की किसी शिक्षक ने फोन कर जानकारी दी कि उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया है. जिस बात से नाराज होकर छात्रा दूसरे दिन प्रिंसिपल से मिलने पहुंची थी और हंगामा करने लगी.

दोषियों पर जांच की बात कही
इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं के एक्सपेल्ड किया गया है. वह चोरी करते हुए पकड़ी गई थी. लेकिन, प्रिंटर खराब होने के कारण उसे तत्काल नोटिस नहीं दिया गया था. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा के बेंच पर जवाब लिखा हुआ था. वहीं, उत्तर पुस्तिका में फोन नंबर लिखे होने के मामले में उन्होंने कहा कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी. दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.

Intro:भागलपुर के टीएनबी लॉ कॉलेज में चल रहे बीए पार्ट थर्ड परीक्षा में गलत तरीके से एक्सपेंड करने को लेकर दो छात्राओं ने शनिवार को प्रिंसिपल के चेंबर में जाकर जमकर हंगामा मचाया । इस दौरान प्रिंसिपल और छात्रा के बीच नोकझोंक भी हुई ।
छात्रा फोन पर एक्सपेल्ड करने की जानकारी देने से नाराज थी ।छात्रा का कहना था कि एक्सपेंड एग्जाम सेंटर सबके सामने किया जाता है । फोन पर आज तक कोई एक्सपेल्ड नहीं हुआ है तो मुझे कैसे फोन पर एक्सपेंड करने की जानकारी दी गई ।

दरअसल शुक्रवार को सोशलॉजी की छात्रा सुप्रिया राज और मैथ्स की छात्रा फिरदौस टीएनबी लॉ कॉलेज में सेकंड सीटिंग अपना एग्जाम दे रही थी । एग्जाम के दौरान उनसे चोरी करने की बात कहकर कॉपी छीन लिया ।
छात्रा इस बात को लेकर ऑफिस गई वहां सर से मिली सर ने उन्हें कॉपी दिलवाया और वह अपना पूरा एग्जाम दी ।

एग्जाम के दौरान सुप्रिया राज के क्वेश्चन पेपर में एक शिक्षक ने अपना नंबर लिख दिया नंबर के साथ उसमें लिखा था पैरवी करवाने के लिए संपर्क करें ।

एग्जाम देकर वे जब घर गई तो उन्हें रात के करीब 9:00 बजे पोद्दार नाम की कोई शिक्षक फोन कर जानकारी देते हैं कि आपको परीक्षा में एक्सपेल्ड कर दिया गया है जिस बात से नाराज होकर छात्रा आज प्रिंसिपल से मिलने पहुंची थी इसी दौरान हंगामा करने लगी ।


Body:छात्रा सुप्रिया राज ने बताया कि सोशियोलॉजी की पार्ट थर्ड की परीक्षा शुक्रवार को दे रही थी । तभी एक शिक्षक आते हैं और मेरे आंसर शीट में अपना मोबाइल नंबर लिख कर नीचे लिख दिया था की पैरवी करने के लिए संपर्क करें । उससे थोड़ी देर बाद रेशमी नाम की शिक्षिका आकर चोरी करने की बात कहकर कॉपी छीन लेती है । छात्रा ने बताया कि वे कोई चोरी नहीं कर रही थी उनके बेंच में कोई आंसर लिख दिया था । उन्होंने कहा कि कॉपी छीनने के बाद ऑफिस में जाकर एक शिक्षक से मिला शिक्षक से विनती करने पर उन्होंने कॉपी दिया और मैं अपना एग्जाम पूरा देकर घर चली गई । रात के करीब 9 बजे पोद्दार नाम के शिक्षक का फोन आता है और कहा जाता है कि तुम्हें एक्सपेंड कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि इस तरह का कहीं भी नियम नहीं है कि फोन पर एक्सपेल्ड किया जाता है ।


वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं के एक्सपेल्ड किया गया है । कल प्रिंटर खराब था वह चोरी करते हुए पकड़ी गई थी । उसके बेंच में आंसर लिखा हुआ था । जिसका फोटो खींचकर प्रिंट करवाने में समय लग गया । पेपर डिस्पैच करते करते रात के 8बज गया था । इसलिए उन्हें 9 बजे फोन किया गया होगा । छात्रा को एक्सपेल्ड किया गया है।

वहीं उन्होंने आंसर शीट में फोन नंबर के मामले में जानकारी दिया कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा ।


Conclusion:VISUAL
BYTE - सुप्रिया राज ( छात्रा )
BYTE - एसके सिन्हा ( प्रिंसिपल )
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.