भागलपुर: जिले के टीएनबी लॉ कॉलेज में शनिवार को एक छात्रा ने जमकर हंगामा किया. दरअसल, कॉलेज में बीए पार्ट-3 की परीक्षा चल रही थी. जिस दौरान कुछ छात्राओं को गलत तरीके से निष्कासित किए जाने पर वह कॉलेज पहुंची और बवाल काटा. उन्होंने प्रिंसिपल चेंबर में जाकर हंगामा मचाया. इस बीच प्रिंसिपल और छात्रा के बीच नोकझोंक भी हुई.
पूरा मामला
छात्रा का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उसे बेवजह निष्कासित किया. उसे इसकी जानकारी फोन पर दी गई, जिससे वह और नाराज दिखी. छात्रा का कहना था कि एक्सपेल्ड एग्जाम सेंटर में सबके सामने किया जाता है, ना ही कि फोन पर. आज तक कोई भी फोन पर एक्सपेल्ड नहीं हुआ तो इसके साथ कैसे इस तरह का बर्ताव किया जा सकता है.
चोरी करने का लगाया आरोप
छात्रा का नाम सुप्रिया राज बताया जा रहा है. शुक्रवार को उसकी सोशलॉजी और अन्य छात्रा फिरदौस मैथ्स का एग्जाम दे रही थी. एग्जाम के दौरान उसके प्रश्न-पत्र में एक शिक्षक ने अपना नंबर लिख दिया. नंबर के साथ ही उसमें लिखा था कि पैरवी करवाने के लिए संपर्क करें. जिसे देखकर एग्जामिनर ने उसपर चोरी करने की बात कही और कॉपी छीन ली. जब छात्रा इस बात को लेकर ऑफिस गई तो वहां उसे दोबारा कॉपी दी गई. जिसके बाद उसने पूरा पेपर लिखा.
फोन कर एक्सपेल्ड करने की दी जानकारी
एग्जाम देकर वह जब घर गई तो उन्हें रात के करीब 9 बजे पोद्दार नाम की किसी शिक्षक ने फोन कर जानकारी दी कि उसे एक्सपेल्ड कर दिया गया है. जिस बात से नाराज होकर छात्रा दूसरे दिन प्रिंसिपल से मिलने पहुंची थी और हंगामा करने लगी.
दोषियों पर जांच की बात कही
इस मामले पर कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं के एक्सपेल्ड किया गया है. वह चोरी करते हुए पकड़ी गई थी. लेकिन, प्रिंटर खराब होने के कारण उसे तत्काल नोटिस नहीं दिया गया था. कॉलेज प्रशासन का कहना है कि छात्रा के बेंच पर जवाब लिखा हुआ था. वहीं, उत्तर पुस्तिका में फोन नंबर लिखे होने के मामले में उन्होंने कहा कि इस पर एक जांच कमेटी बनाई जाएगी. दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय को कार्रवाई के लिए कहा जाएगा.