ETV Bharat / state

भागलपुर: SSP ने अपराध नियंत्रण को लेकर अधिकारियों साथ की बैठक, दिए कई निर्देश

जिले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने अक्टूबर माह की मासिक क्राइम को लेकर बैठक का आयोजन किया. इस बैठक में पुलिस अधिक्षक ने त्योहार और गिरोह को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किया.

ssp held meeting with officers to control crime
अपराधी नियत्रंण को लेकर बैठक
author img

By

Published : Nov 14, 2020, 3:37 PM IST

भागलपुर: जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अक्टूबर माह की मासिक क्राइम के लिए बैठक की. इस बैठक में आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सभी आयोजन को संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आगामी ठंड के मौसम में चोरी और लूट की वारदात पर लगाम लगाने के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किया.

गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश जारी किया गया. इस बैठक में जिले के सभी थाने के थानेदार और इंस्पेक्टर से बारी-बारी से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं लूट और हत्या के मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.

मासिक अपराध की समीक्षा
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अक्टूबर माह का मासिक अपराध समीक्षा की गई है. इसके साथ ही साथ पुलिस सभा आयोजित किया गया था. इसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को बधाईयां दी गई. उन्होंने फरार अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और केसों की समीक्षा करने का निर्देश जारी किया.

कई लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में कहा गया कि कोविड-19 के नियमानुसार त्योहार को संपन्न कराना हर हाल में आवश्यक है. किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली ,विभिन्न संस्थाओं की ओर से होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया या अन्य नेटवर्क पर आने वाले भ्रमित मैसेज पर भी नजर रखने के लिए कहा. इस बैठक में कहलगांव एसडीपीओ रिशु कृष्णा, भागलपुर नगर एएसपी पूरण कुमार झा, सार्जेंट मेजर कृष्णकांत झा, हेड क्वॉर्टर डीएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

भागलपुर: जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों के साथ अक्टूबर माह की मासिक क्राइम के लिए बैठक की. इस बैठक में आगामी दीपावली, काली पूजा और छठ को लेकर चर्चा की गई. इसके साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से सभी आयोजन को संपन्न कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया. इसके साथ ही आगामी ठंड के मौसम में चोरी और लूट की वारदात पर लगाम लगाने के लिए भी कई दिशा-निर्देश जारी किया.

गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश
इस बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने गिरोह पर नजर बनाए रखने को लेकर निर्देश जारी किया गया. इस बैठक में जिले के सभी थाने के थानेदार और इंस्पेक्टर से बारी-बारी से अपराध नियंत्रण को लेकर अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही हिस्ट्रीशीटर अपराधी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. वहीं लूट और हत्या के मामले में फरार अपराधी को गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया.

मासिक अपराध की समीक्षा
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि अक्टूबर माह का मासिक अपराध समीक्षा की गई है. इसके साथ ही साथ पुलिस सभा आयोजित किया गया था. इसमें शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुलिस पदाधिकारी को बधाईयां दी गई. उन्होंने फरार अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और केसों की समीक्षा करने का निर्देश जारी किया.

कई लोग रहे उपस्थित
इस बैठक में कहा गया कि कोविड-19 के नियमानुसार त्योहार को संपन्न कराना हर हाल में आवश्यक है. किसी भी प्रकार के जुलूस, रैली ,विभिन्न संस्थाओं की ओर से होने वाले कार्यक्रम की अनुमति नहीं दी जाएगी. इसके अलावा सोशल मीडिया या अन्य नेटवर्क पर आने वाले भ्रमित मैसेज पर भी नजर रखने के लिए कहा. इस बैठक में कहलगांव एसडीपीओ रिशु कृष्णा, भागलपुर नगर एएसपी पूरण कुमार झा, सार्जेंट मेजर कृष्णकांत झा, हेड क्वॉर्टर डीएसपी सहित सभी पुलिस अधिकारी शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.