भागलपुर: बिहार में आईएएस अधिकारियों के तबादले के साथ ही कई आईपीएस अधिकारियों का भी तबादला हुआ है. इसी क्रम में भागलपुर जिले के नवगछिया एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के तबादले के बाद भागलपुर सिटी एसपी रह चुके सुशांत कुमार सरोज को नवगछिया एसपी की कमान सौंपी गई है.
'अपराध नियंत्रण रहेगा पहला उद्देश्य- एसपी'
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने सोमावार को प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि अपराध नियंत्रण उनका पहला उद्देश्य रहेगा. इसके बाद अभी कोविड-19 महामारी से जब तक राहत नहीं मिल जाती तब तक उन्होंने लोगों से सजग रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि भागलपुर और नवगछिया को विक्रमशिला पुल जोड़ता है, लेकिन उस पर लगातार जाम रहता है, यहां पर जाम ना लगे इसके लिए नवगछिया बाजार में नई ट्रैफिक व्यवस्था को और बढ़ाया जाएगा.
'जनता की समस्याओं को हल करना रहेगी पहली प्राथमिकता'
एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि हम आम जनता से भी वार्ता करेंगे और उनकी जो भी समस्या होगी उनको हल करना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस और जनता के बीच मित्रता होने से भी क्राइम में कमी आती है. प्रेस वार्ता के दौरान नवगछिया के नए एसपी सुशांत कुमार सरोज के साथ एसडीपीओ दिलीप कुमार और विभिन्न थाने के थानाध्यक्ष मौजूद रहे.