भागलपुर: जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने कोरोना महामारी को देखते हुए बाजार में हर तरह की दुकानों को खोलने का समय निर्धारित किया है. जिला प्रशासन द्वारा तय समय सीमा तक ही दुकान खोलने का निर्देश दिया गया है. लेकिन कुछ लोग इस नियम को मानने को तैयार नहीं है.
ये भी पढ़ेंः भागलपुर में नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, 2 जगहों पर रिफिलिंग प्लांट्स शुरू
जिले के नवगछिया बाजार में भी दुकानदार खुलेआम सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. मनमाने तरीके दुकान खोलने और बंद करते हैं. जिससे बाजार में भीड़ भी रहती है. इस दौरान लोग बिना मास्क के भी घूमते दिख जाते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन नहीं किया जाता है.
एसडीएम अखिलेश कुमार ने बताया ‘कोरोन प्रोटोकॉल के तहत दुकान खुली रहेगी. सरकार और वरीय पदाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश का पालन होना चाहिए. यदि कोई दुकानदार आदेश के खिलाफ दुकान खोलता है तो उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.’