भागलपुर: बिहार में कोरोना का नया स्ट्रेन धीरे-धीरे पांव पसारने लगा है. इसको देखते हुए प्रशासन ने भी कठोर कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इसी कड़ी में भागलपुर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग
भागलपुर के डीएम ने जिले में कोरोना को लेकर सख्ती और बढ़ाने का निर्देश दिया है. दरअसल होली और कोरोना के नए स्ट्रेन को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. इधर, मुख्यमंत्री के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग में भी डीएम ने इस बात का जिक्र किया है.
ये भी पढ़ेः बिहार में कोरोना विस्फोट: 170 नए मामलों में टॉप पर पटना
पाए गए 170 नए कोरोना मरीज
बता दें कि, बुधवार को कई महीनों बाद प्रदेश में 150 से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इस प्रकार प्रदेश भर में कुल कोरोना के 170 नए मरीज पाए गए हैं. वहीं पटना में सर्वाधिक 74 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वर्तमान समय में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 726 है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 मरीजों की जान गई है. अब प्रदेश में मौत का आंकड़ा बढ़कर 1565 हो गया है.