भागलपुरः जिले के ईशाकचक थाना क्षेत्र स्थित मस्जिद में एक युवक शादी रचा रहा था. तभी उसकी पहली पत्नी पुलिस के साथ वहां पहुंच गई. पुलिस ने शादी रुकवा दिया.
कहलगांव निवासी शोभा देवी ने बताया कि 4 साल पहले उसकी शादी मो. इजहार से हुई थी. दोनों कहलगांव में सब्जी बेचा करते थे. उसी दौरान दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली. लेकिन इजहार के घर वालों को यह शादी मंजूर नहीं थी. वे लोग इजहार की शादी अपने धर्म में ही करना चाहते थे.
कोर्ट में है तलाक का मामला
शोभा ने बताया कि इजहार घर वालों से छुपा कर उसे किराए के एक मकान में रखता था. लेकिन युवक के घर वाले इसका विरोध करते थे. अंत में दोनों ने तलाक का फैसला लिया. मामला फिलाहाल कोर्ट में है. महिला ने बताया कि उसका तीन साल का एक बेटा भी है.
सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि शोभा देवी नाम की एक महिला ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा था. उसके तलाक का मामला कोर्ट में चल रहा है. पुलिस ने फिलाहल शादी रुकवा दी है.