भागलपुर (नवगछिया): इंटर परीक्षा 2020 में राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले हरनाथचक निवासी अजय कुमार और नीतू देवी के बेटे मनीष कुमार को नवगछिया एसडीओ मुकेश कुमार ने सम्मानित किया. बता दें मनीष मैट्रिक परीक्षा में जिला टॉपर थे.
परिजनों को दी शुभकामनाएं
एसडीओ ने अपने कार्यालय में मनीष कुमार को प्रमाण पत्र, मेडल और अंग वस्त्र भेंट किया. उन्होंने कहा कि छात्रों की पढ़ाई में कोई रुकावट ना हो, इसलिए उसकी मदद के लिए प्रशासन हमेशा तैयार है. उन्होंने मनीष के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके परिजनों को शुभकामनाएं दी.
पिता की जूते-चप्पल की दुकान
इस अवसर पर ताइक्वांडो खिलाड़ी, जेम्स फाइटर, मनीष के पिता अजय कुमार जायसवाल और लिपिक दीपक कुमार आदि मौजूद रहे. अभी मनीष कुमार आईआईटी की तैयारी कर रहे हैं. नवगछिया इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय का छात्र मनीष एक साधारण परिवार से आता है उसके पिता की नवगछिया में जूते-चप्पल की छोटी सी दुकान है.