ETV Bharat / state

भागलपुरः नाव पर नहीं बैठाया तो नाविक को मार दी गोली - ईटीवी बिहार

नाव पर बैठने को लेकर नाथनगर थाना इलाके में दिलदार पुल घाट पर विवाद में एक नाविक को गोली मार दी गई. नाविक पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी का पुत्र बबलू महतो है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

घायल
घायल
author img

By

Published : Nov 1, 2021, 1:29 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 2:58 PM IST

भागलपुरः नाथनगर थाना (Nathnagar Police Station) क्षेत्र के दिलदार पुल घाट पर बदमाशों ने एक नाविक (Sailor) को गोली मारकर घायल कर दिया. मामला दिलदारपुर बिंद टोला का है. घायल युवक पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी का पुत्र बबलू महतो है. बबलू का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर हिंसा के दौरान फायरिंग का VIDEO आया सामने, गोलीबारी और चाकूबाजी में कई लोग हुए थे घायल

बताया जाता है कि नाव पर बैठाने को लेकर यह घटना हुई है. जहां सुभाष महतो ने नाविक बबलू महतो को नाव पर नहीं बैठाने के कारण गोली मार दी. घटना के बारे में नाविक बबलू की मां और पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी ने बताया कि आरोपी सुभाष महतो का पहले से ही उसके बेटे के साथ विवाद था. चार पांच दिन पहले भी बच्चों के कारण विवाद हुआ था.

देखें वीडियो

सुभाष महतो, खरीक थाना क्षेत्र के बहतरा स्थित बिंद टोली निवासी संजय महतो सहित 3 लोग नाव पार करने यूनिवर्सिटी घाट आए. नाव पर उसने नदी पार जाने की बात कही. सुभाष महतो यूनिवर्सिटी घाट पर ही रहा. जबकि संजय महतो सहित दो व्यक्ति नाव से उस पार दिलदारपुर घाट गए.

करीब डेढ़ घण्टे के बाद संजय महतो सहित दोनों वापस घाट पर आए और बबलू महतो को नाव से वापस यूनिवर्सिटी घाट पर चलने को कहा. इस पर बबलू महतो ने इनकार करते हुए कहा कि छोटे नाव से चले जाइये और नाव उस पार ही लगा दीजियेगा. इसी बात पर संजय महतो नाव पर आया और बबलू महतो को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

गोली चलते ही वहां मौजूद लड़के शोरगुल शुरू करने लगे. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के नाविक जुटने लगे. इसी बीच आरोपी अपना झोला छोड़कर फरार हो गया. आरोपी के भागते ही बबलू भी वहां से भागा और दूसरे के घर में जाकर छिप गया. वहीं से बब्लू ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे और बबलू को लेकर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बबलू का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999



भागलपुरः नाथनगर थाना (Nathnagar Police Station) क्षेत्र के दिलदार पुल घाट पर बदमाशों ने एक नाविक (Sailor) को गोली मारकर घायल कर दिया. मामला दिलदारपुर बिंद टोला का है. घायल युवक पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी का पुत्र बबलू महतो है. बबलू का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरपुर हिंसा के दौरान फायरिंग का VIDEO आया सामने, गोलीबारी और चाकूबाजी में कई लोग हुए थे घायल

बताया जाता है कि नाव पर बैठाने को लेकर यह घटना हुई है. जहां सुभाष महतो ने नाविक बबलू महतो को नाव पर नहीं बैठाने के कारण गोली मार दी. घटना के बारे में नाविक बबलू की मां और पूर्व वार्ड पार्षद संगीता देवी ने बताया कि आरोपी सुभाष महतो का पहले से ही उसके बेटे के साथ विवाद था. चार पांच दिन पहले भी बच्चों के कारण विवाद हुआ था.

देखें वीडियो

सुभाष महतो, खरीक थाना क्षेत्र के बहतरा स्थित बिंद टोली निवासी संजय महतो सहित 3 लोग नाव पार करने यूनिवर्सिटी घाट आए. नाव पर उसने नदी पार जाने की बात कही. सुभाष महतो यूनिवर्सिटी घाट पर ही रहा. जबकि संजय महतो सहित दो व्यक्ति नाव से उस पार दिलदारपुर घाट गए.

करीब डेढ़ घण्टे के बाद संजय महतो सहित दोनों वापस घाट पर आए और बबलू महतो को नाव से वापस यूनिवर्सिटी घाट पर चलने को कहा. इस पर बबलू महतो ने इनकार करते हुए कहा कि छोटे नाव से चले जाइये और नाव उस पार ही लगा दीजियेगा. इसी बात पर संजय महतो नाव पर आया और बबलू महतो को गोली मार दी.

इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में जीत पर फायरिंग करने वाला मुखिया अपने समर्थकों संग गिरफ्तार, 2 को लगी थी गोली

गोली चलते ही वहां मौजूद लड़के शोरगुल शुरू करने लगे. बच्चों के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के नाविक जुटने लगे. इसी बीच आरोपी अपना झोला छोड़कर फरार हो गया. आरोपी के भागते ही बबलू भी वहां से भागा और दूसरे के घर में जाकर छिप गया. वहीं से बब्लू ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पहुंचे और बबलू को लेकर मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल बबलू का इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इस तरह की किसी भी घटना की जानकारी देने और मदद के लिए आप Bihar police Helpline Number 1860 345 6999



Last Updated : Nov 1, 2021, 2:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.