ETV Bharat / state

भागलपुर में चल रही विभिन्न योजनाओं को लेकर सांसद ने की समीक्षा बैठक, संतोषजनक कार्य नहीं होने पर दिये कई निर्देश - भागलपुर न्यूज

भागलपुर में सांसद अजय कुमार की अध्यक्षता में केंद्र और राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर बैठक आयोजित हुई. बैठक में अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये गए.

सांसद ने की समीक्षा बैठक
सांसद ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Dec 22, 2020, 8:11 PM IST

भागलपुर: जिले के समीक्षा भवन में सांसद अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले में विकास को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच मंथन हुआ. इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर संबंधित अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया.

समीक्षा भवन में बैठक
वहीं, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना में संतोषजनक रिपोर्ट नहीं पेश होने पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से और तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रस्तावित मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क की प्रगति उसमें हो रहे जमीन अधिग्रहण का रिपोर्ट का अध्ययन किया गया. विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल को लेकर चल रहे कागजी कार्रवाई का अवलोकन किया. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हो रहे कामों की प्रगति को देखा और रिपोर्ट की जांच की गई, जिसमें संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नगर आयुक्त को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया.

Bhagalpur
सांसद ने की समीक्षा बैठक

जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई बैठक
सांसद ने कहा कि आज की बैठक जिले में चल रहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजित थी. विभाग की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की प्रगति और उसके कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के काम में गुणवत्ता नहीं पाए जाने की शिकायत मिल रही थी. उसको लेकर भी नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता को सुधारें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में हर घर नल जल योजना का काम समय पर पूरा नहीं हुआ है और काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हुई है. इसको लेकर भी संबंधित अधिकारी को काम को सुधारने के साथ-साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि फीडर को लेकर भी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हर खेत तक बिजली पहुंचे यह सुनिश्चित करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
वहीं, इस दौरान शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, उत्पाद विभाग और श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा की गई. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग की ओर से चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हाल में मिलना चाहिए. इसके साथ ही समय पर लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करें, जिससे कि सरकार की जो योजना है वो अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके.

भागलपुर: जिले के समीक्षा भवन में सांसद अजय कुमार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय और अनुश्रवण समिति दिशा की बैठक आयोजित हुई. बैठक में जिले में विकास को लेकर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच मंथन हुआ. इस दौरान राज्य और केंद्र सरकार की ओर से चलाए जा रहे जिले में जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा के दौरान सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना में हो रही गड़बड़ी को लेकर संबंधित अधिकारी को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया.

समीक्षा भवन में बैठक
वहीं, स्मार्ट सिटी योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य योजना में संतोषजनक रिपोर्ट नहीं पेश होने पर सांसद ने नाराजगी व्यक्त की. साथ ही कहा कि काम गुणवत्ता पूर्ण तरीके से और तेजी से पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में प्रस्तावित मुंगेर-मिर्जाचौकी फोरलेन सड़क की प्रगति उसमें हो रहे जमीन अधिग्रहण का रिपोर्ट का अध्ययन किया गया. विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल को लेकर चल रहे कागजी कार्रवाई का अवलोकन किया. स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में हो रहे कामों की प्रगति को देखा और रिपोर्ट की जांच की गई, जिसमें संतोषजनक नहीं पाए जाने पर नगर आयुक्त को कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने का निर्देश दिया.

Bhagalpur
सांसद ने की समीक्षा बैठक

जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर हुई बैठक
सांसद ने कहा कि आज की बैठक जिले में चल रहे केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आयोजित थी. विभाग की ओर से चलाए जा रहे योजनाओं की प्रगति और उसके कार्यों की समीक्षा की गई. उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी योजना के काम में गुणवत्ता नहीं पाए जाने की शिकायत मिल रही थी. उसको लेकर भी नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता को सुधारें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में हर घर नल जल योजना का काम समय पर पूरा नहीं हुआ है और काम भी गुणवत्तापूर्ण नहीं हुई है. इसको लेकर भी संबंधित अधिकारी को काम को सुधारने के साथ-साथ समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कृषि फीडर को लेकर भी अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हर खेत तक बिजली पहुंचे यह सुनिश्चित करें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

अधिकारियों को दिया गया निर्देश
वहीं, इस दौरान शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, उद्योग विभाग, समाज कल्याण विभाग, उत्पाद विभाग और श्रम संसाधन विभाग की समीक्षा की गई. सांसद ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभाग की ओर से चलाए जा रहे सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को हर हाल में मिलना चाहिए. इसके साथ ही समय पर लाभ मिले यह भी सुनिश्चित करें, जिससे कि सरकार की जो योजना है वो अंतिम पायदान पर बैठे लोगों तक पहुंच सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.