ETV Bharat / state

भागलपुर में क्षेत्रीय डाक कार्यालय का केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास - भागलपुर डाकघर

केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भागलपुर के प्रधान डाकघर परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय भवन शिलान्यास किया. डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि मुख्य डाकघर परिसर में पोस्ट मास्टर जनरल ,डाक विभाग के निदेशक ,उप निदेशक सहित सभी बड़े अधिकारी बैठेंगे.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 11:14 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 4:45 PM IST

भागलपुर: भागलपुर के प्रधान डाकघर परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय भवन का दिल्ली से केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर में 4 अप्रैल 2016 में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया था. बिहार में अभी 44 टीम काम कर रहा है. राज्य में 25 और एटीएम लगाए जाएंगे. इस मौके पर भागलपुर डाकघर के कई अधिकारी मौजूद रहे.


डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि भागलपुर रीजनल कार्यालय के अधीन भागलपुर ,पूर्णिया, कटिहार, गया, मुंगेर ,बेगूसराय ,सहरसा ,समस्तीपुर के सभी डिवीजन प्रमंडल क्षेत्र में होगा. उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर परिसर में नए भवन का निर्माण होगा. यहां पोस्ट मास्टर जनरल ,डाक विभाग के निदेशक ,उप निदेशक सहित सभी बड़े अधिकारी बैठेंगे. प्रमंडलीय स्तर पर बड़े फैसले भागलपुर में ही ले लिए जाएंगे. यहां पर क्षेत्रीय कार्यालय होने के बाद लोगों को कोलकाता, पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि भागलपुर में ही हो जाएगा. इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट


'डाकघरों को और बढ़ाया जाएगा'
इस दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि डाकघर भारत सरकार का प्रतीक है. आधुनिक तकनीक के साथ डाकघरों को और बढ़ाया जाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 32 लाख लाभार्थियों के बीच 829 करोड़ का वितरण भी किया है, जिसमें 447 करोड रुपये बिहार में किया गया है. कोरोना काल में डाक विभाग ने अहम भूमिका निभाई है. जहां बैंकों के शाखा नहीं है, एटीएम नहीं है ,वहां डाकघर ने लोगों की सहायता की है. डाकिया ने जरूरतमंदों के घर जाकर 10 हजार तक की निकासी की सुविधा उपलब्ध कराया.

भागलपुर: भागलपुर के प्रधान डाकघर परिसर में क्षेत्रीय कार्यालय भवन का दिल्ली से केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भागलपुर में 4 अप्रैल 2016 में क्षेत्रीय कार्यालय खोलने का निर्णय लिया गया था. बिहार में अभी 44 टीम काम कर रहा है. राज्य में 25 और एटीएम लगाए जाएंगे. इस मौके पर भागलपुर डाकघर के कई अधिकारी मौजूद रहे.


डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि भागलपुर रीजनल कार्यालय के अधीन भागलपुर ,पूर्णिया, कटिहार, गया, मुंगेर ,बेगूसराय ,सहरसा ,समस्तीपुर के सभी डिवीजन प्रमंडल क्षेत्र में होगा. उन्होंने बताया कि मुख्य डाकघर परिसर में नए भवन का निर्माण होगा. यहां पोस्ट मास्टर जनरल ,डाक विभाग के निदेशक ,उप निदेशक सहित सभी बड़े अधिकारी बैठेंगे. प्रमंडलीय स्तर पर बड़े फैसले भागलपुर में ही ले लिए जाएंगे. यहां पर क्षेत्रीय कार्यालय होने के बाद लोगों को कोलकाता, पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं होगी, बल्कि भागलपुर में ही हो जाएगा. इससे व्यापारियों को काफी लाभ मिलेगा.

पेश है रिपोर्ट


'डाकघरों को और बढ़ाया जाएगा'
इस दौरान अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि डाकघर भारत सरकार का प्रतीक है. आधुनिक तकनीक के साथ डाकघरों को और बढ़ाया जाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 32 लाख लाभार्थियों के बीच 829 करोड़ का वितरण भी किया है, जिसमें 447 करोड रुपये बिहार में किया गया है. कोरोना काल में डाक विभाग ने अहम भूमिका निभाई है. जहां बैंकों के शाखा नहीं है, एटीएम नहीं है ,वहां डाकघर ने लोगों की सहायता की है. डाकिया ने जरूरतमंदों के घर जाकर 10 हजार तक की निकासी की सुविधा उपलब्ध कराया.

Last Updated : Sep 19, 2020, 4:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.