भागलपुरः बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल एक कार्यक्रम में शामिल होने भागलपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि एनडीए में सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है, गठबंधन अटूट है एक जुट है, सब मिलकर चुनाव लड़ेंगे. पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बैठकर तय करेगा सीटों का बंटवारा और जल्द ही सीटों का ऐलान भी किया जाएगा.
एनडीए की होगी जीत
मंत्री ने लोजपा के बयानबाजी पर कहा कि कोई मतभेद नहीं है. सब कुछ समय आने पर ठीक हो जाएगा. बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की जीत होगी और एक बार फिर से एनडीए की सरकार होगी. वहीं उन्होंने कहा कि भागलपुर में भी पिछले विधानसभा चुनाव में हुई हार से सबक लेते हुए कार्यकर्ता एकजुट होकर कमल को खिलाने के लिए काम करेंगे.
भागलपुर में फिर खिलेगा कमल
मंत्री रामनारायण मंडल ने कहा कि भागलपुर में इस बार कमल खिलेगा. उसको लेकर कार्यकर्ताओं से बातचीत किया जा रहा है. भागलपुर में भी पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. इस बार भागलपुर में सभी सीटों पर भाजपा और एनडीए की जीत होगी. उसको लेकर कार्यकर्ताओं को एक होकर एकजुट होकर लड़ने के लिए कहा है.