ETV Bharat / state

ट्रेन में हुई प्रसव पीड़ा तो मदद के लिए रेल मंत्री को किया ट्वीट, डॉक्टरों ने तुरंत कराई डिलीवरी - रेल मंत्री ने ट्वीट के बाद ट्रेन में महिला की मदद की

रेल मंत्री का आदेश मिलते ही शेखपुरा-लखीसराय रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवा कर महिला को उतारा गया. फिर उसे एंबुलेंस में शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे उसने ने एक बच्ची को जन्म दिया.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : May 29, 2020, 12:29 PM IST

भागलपुरः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुधवार को लुधियाना से भागलपुर जिले के कहलगांव आ रही एक गर्भवती आशा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसके पति कृष्ण कुमार पंडित ने रेल मंत्री को ट्वीट कर सहायता मांगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दानापुर के डीआरएम को सहायता करने का निर्देश दिया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की महिला की मदद
दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर आ रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति ने तुरंत रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर मदद मांगी. जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दानापुर के डीआरएम को निर्देश दिया. डीआरएम ने शेखपुरा डीएम इनायत खान को सूचना दी. डीएम ने सूचना मिलते ही शेखपुरा-लखीसराय रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर महिला को उतारा. उसे एंबुलेंस में बैठाकर रात करीब 10 बजे शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लुधियाना से कहलगांव जा रहा था परिवार
आशा के पति कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि वह परिवार के साथ लुधियाना से कहलगांव जा रहे थे. बुधवार रात पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर कुछ समझ में नहीं आया तो, रेल मंत्री को ट्वीट पर इसकी सूचना दी. उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया और शेखपुरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें पहले बच्चे की प्राप्ति हुई. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 1400 और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वारियर्स के सम्मान में मैंगो मैन ने मधुवन बगीचे के आम का नाम रखा 'लॉक डाउन'

वहीं, 72 घंटे बाद दंपति के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दी जाएगी. माता-पिता ने बच्ची का नाम आराध्या रखा है.

भागलपुरः श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बुधवार को लुधियाना से भागलपुर जिले के कहलगांव आ रही एक गर्भवती आशा देवी को प्रसव पीड़ा हुई. जिसके बाद उसके पति कृष्ण कुमार पंडित ने रेल मंत्री को ट्वीट कर सहायता मांगी. रेल मंत्री पीयूष गोयल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए दानापुर के डीआरएम को सहायता करने का निर्देश दिया.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की महिला की मदद
दरअसल श्रमिक स्पेशल ट्रेन से भागलपुर आ रही एक महिला को अचानक प्रसव पीड़ा होने लगी. महिला के पति ने तुरंत रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट कर मदद मांगी. जिसके बाद रेल मंत्री पीयूष गोयल ने दानापुर के डीआरएम को निर्देश दिया. डीआरएम ने शेखपुरा डीएम इनायत खान को सूचना दी. डीएम ने सूचना मिलते ही शेखपुरा-लखीसराय रेलखंड के सिरारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रुकवाकर महिला को उतारा. उसे एंबुलेंस में बैठाकर रात करीब 10 बजे शेखपुरा सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

लुधियाना से कहलगांव जा रहा था परिवार
आशा के पति कृष्ण कुमार पंडित ने बताया कि वह परिवार के साथ लुधियाना से कहलगांव जा रहे थे. बुधवार रात पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर कुछ समझ में नहीं आया तो, रेल मंत्री को ट्वीट पर इसकी सूचना दी. उन्होंने तत्काल संज्ञान लिया और शेखपुरा सदर अस्पताल में चिकित्सकों की देखरेख में उन्हें पहले बच्चे की प्राप्ति हुई. जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं. उन्हें जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत 1400 और मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत मिलने वाले 2 हजार रुपये भी मिले हैं.

ये भी पढ़ेंः कोरोना वारियर्स के सम्मान में मैंगो मैन ने मधुवन बगीचे के आम का नाम रखा 'लॉक डाउन'

वहीं, 72 घंटे बाद दंपति के कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया. जांच रिपोर्ट आने के बाद छुट्टी दी जाएगी. माता-पिता ने बच्ची का नाम आराध्या रखा है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.