ETV Bharat / state

बुजुर्ग प्रोफेसर डालते हैं कागज के फूलों में जान, PM मोदी भी इनकी कला के मुरीद

प्रोफेसर संजय कुमार झा के फूलों को देखकर एक अमरीकी ने लिखा "आई बीकेम फुलड". इतना ही नहीं उनकी कला को देखकर आशा भोसले ने तो उनकी एक तस्वीर पर अपने नाम का ऑटोग्राफ भी दे दिया.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:39 AM IST

Updated : Nov 16, 2019, 11:29 AM IST

भागलपुर: अगर कोई कुछ नया करने की जिद ठान ले तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाता. बिहार के भागलपुर में रहने वाले 70 वर्षीय प्रोफेसर संजय कुमार झा ने कागज से करामात दिखाने की जो ठानी, तो उसे करके ही दम लिया. यही वजह है कि उनके हुनर को सराहने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और लोकप्रिय गायिका आशा भोसले तक शामिल हैं.

bhagalpur
कागज का गुलाब

साधारण जिंदगी जीते हैं संजय झा
प्रोफेसर संजय झा कागज से ऐसा गुलाब बनाते हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों संजय झा को लोग फूल वाले प्रोफेसर के रूप में जानने लगे हैं. भागलपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में संजय झा अपनी पत्नी के साथ लाल कोठी में रहते हैं. बहुत सीधी-साधी जिंदगी जीने वाले संजय झा इतने स्वाबलंबी हैं कि खाना पीना, कपड़ा धोना यहां तक कि अपना बाल भी वह खुद ही काटते हैं.

कला को सीखने की ठानी जिद
संजय झा ने बताया, '14-15 साल की उम्र में मैंने एक दिन मुहल्ले में देखा कि एक व्यक्ति लोगों को कागज का फूल बनाकर दिखा रहा था. मैंने जब उससे उसकी इस कला के बारे में पूछा तो उसने टाल दिया. इसके बाद मैंने इस कला को सीखने की जिद ठान ली. यहीं से कागज का फूल बनाने का मेरा सफर शुरू हुआ.'

bhagalpur
फूल को देखते सीएम नीतीश व अन्य

खूब मिलती थी लोगों की वाहवाही
संजय कहते हैं कि 50 साल की अथक मेहनत के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं.प्रो. संजय ने बताया, 'युवा अवस्था में सुबह अखाड़े में, दोपहर स्कूल, कॉलेज और शाम कागजों से खेलने में बीतती थी. कागज जब आकार लेता था, तब लोगों की वाहवाही भी मिलती थी. लेकिन मेरी जिद थी कि ऐसा बनाऊं कि नकली और असली में फर्क न लगे.'

bhagalpur
मेडल को निहारते प्रोफेसर संजय झा

बड़े भाई और दोस्तों ने की मदद
प्रो. संजय ने बताया, कि 'भागलपुर विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग का अध्यापक बन जाने के बाद रिसर्च की मेरी दुनिया बड़ी हो चुकी थी. मैं चाहता था कि जो गुलाब बनाऊं, उसकी पखुंड़ियों को मसलने के बाद वैसा ही रस निकले, जैसा असली गुलाब में होता है. आकार तो आ गया था, लेकिन टेक्सचर और रंग पर भी काम करना था. 'उन्होंने बताया कि इस काम में उनके बड़े भाई और पटना स्कूल ऑफ आर्ट के प्राचार्य उदय कांत झा और मुंबई में व्यावसायिक आर्ट के चर्चित नाम अक्कू झा ने मदद की. कई साल की लगातार मेहनत के बाद लोगों ने वो गुलाब देखा, जिसमें सुगंध भी थी और रंग भी.

bhagalpur
तस्वीर पर आशा भोसले का ऑटोग्राफ

कई हस्तियां हुई इनके हुनर पर फिदा
संजय झा कहते हैं कि कई प्रतियोगिताओं में निर्णायकों ने भी धोखा खाया. मुंबई में जब उन्होंने ने अपना बनाया गुलाब प्रख्यात गायिका आशा भोसले को भेंट किया तो वह मानने के लिए तैयार ही नहीं थीं कि उनके हाथ में जो गुलाब है, वो प्रकृति की देन नहीं, किसी हुनरमंद हाथों का कमाल है. पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन भी उनके हुनर पर फिदा थे.

ये भी पढ़ेंः पटना: पुस्तक मेला में यक्षिणी पुस्तक पर परिचर्चा, लोगों की उमड़ी भीड़

अमेरिका के 'हवाई स्टेट' ने किया सम्मानित
प्रो. झा को इस सफलता के लिए अमेरिका के 'हवाई स्टेट' की ओर से सम्मानित किया गया है और फेलोशिप भी दी गई है. अहमदाबाद के आईआईएम ने भी उनको सम्मान दिया है. उनके बनाए फूल को देखकर कई लोगों ने जबरदस्त कमेंट दिया है. एक बार एक अमरीकी ने उनके फूल को देखकर लिखा "आई बीकेम फुलड" उनकी एक तस्वीर पर आशा भोंसले ने उनके कला को देखकर अपने नाम का ऑटोग्राफ भी दिया है.

bhagalpur
पटना संग्रहालय में फूल को देखते पीएम मोदी

पटना संग्रहालय में रखी गई बोनसाई
गुलाब के बाद उन्होंने कागजों से कुकुरमुत्ते, कागजों के पंख, कागजों से बने पेड़-पौधे, गार्डन, कलम, कई पौधों की बोनसाई बनाई, जिस देखकर एकबारगी यकीन नहीं होता.उनका बनाया गया एक बोनसाई पटना के बिहार संग्रहालय में रखा गया है. संग्रहालय के दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कागज के बनाए गए इस बोनसाई की तारीफ कर चुके हैं.

बुजुर्ग प्रोफेसर डालते हैं कागज के फूलों में जान

17 नवंबर को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
प्रो. संजय को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुंगेर में परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती 17 नवंबर को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. वाकई कागज के फूल में जान आ सकती है, यह भागलपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर संजय झा के बनाए फूलों को देखकर महसूस किया जा सकता है. अपने उत्कृष्ट कला के लिए प्रोफेसर संजय झा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से भी सम्मानित किया गया है.

भागलपुर: अगर कोई कुछ नया करने की जिद ठान ले तो उसके लिए कुछ भी मुश्किल नहीं रह जाता. बिहार के भागलपुर में रहने वाले 70 वर्षीय प्रोफेसर संजय कुमार झा ने कागज से करामात दिखाने की जो ठानी, तो उसे करके ही दम लिया. यही वजह है कि उनके हुनर को सराहने वालों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और लोकप्रिय गायिका आशा भोसले तक शामिल हैं.

bhagalpur
कागज का गुलाब

साधारण जिंदगी जीते हैं संजय झा
प्रोफेसर संजय झा कागज से ऐसा गुलाब बनाते हैं कि असली और नकली में फर्क करना मुश्किल हो जाता है. इन दिनों संजय झा को लोग फूल वाले प्रोफेसर के रूप में जानने लगे हैं. भागलपुर के प्रोफेसर कॉलोनी में संजय झा अपनी पत्नी के साथ लाल कोठी में रहते हैं. बहुत सीधी-साधी जिंदगी जीने वाले संजय झा इतने स्वाबलंबी हैं कि खाना पीना, कपड़ा धोना यहां तक कि अपना बाल भी वह खुद ही काटते हैं.

कला को सीखने की ठानी जिद
संजय झा ने बताया, '14-15 साल की उम्र में मैंने एक दिन मुहल्ले में देखा कि एक व्यक्ति लोगों को कागज का फूल बनाकर दिखा रहा था. मैंने जब उससे उसकी इस कला के बारे में पूछा तो उसने टाल दिया. इसके बाद मैंने इस कला को सीखने की जिद ठान ली. यहीं से कागज का फूल बनाने का मेरा सफर शुरू हुआ.'

bhagalpur
फूल को देखते सीएम नीतीश व अन्य

खूब मिलती थी लोगों की वाहवाही
संजय कहते हैं कि 50 साल की अथक मेहनत के बाद वह इस मुकाम पर पहुंचे हैं.प्रो. संजय ने बताया, 'युवा अवस्था में सुबह अखाड़े में, दोपहर स्कूल, कॉलेज और शाम कागजों से खेलने में बीतती थी. कागज जब आकार लेता था, तब लोगों की वाहवाही भी मिलती थी. लेकिन मेरी जिद थी कि ऐसा बनाऊं कि नकली और असली में फर्क न लगे.'

bhagalpur
मेडल को निहारते प्रोफेसर संजय झा

बड़े भाई और दोस्तों ने की मदद
प्रो. संजय ने बताया, कि 'भागलपुर विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान विभाग का अध्यापक बन जाने के बाद रिसर्च की मेरी दुनिया बड़ी हो चुकी थी. मैं चाहता था कि जो गुलाब बनाऊं, उसकी पखुंड़ियों को मसलने के बाद वैसा ही रस निकले, जैसा असली गुलाब में होता है. आकार तो आ गया था, लेकिन टेक्सचर और रंग पर भी काम करना था. 'उन्होंने बताया कि इस काम में उनके बड़े भाई और पटना स्कूल ऑफ आर्ट के प्राचार्य उदय कांत झा और मुंबई में व्यावसायिक आर्ट के चर्चित नाम अक्कू झा ने मदद की. कई साल की लगातार मेहनत के बाद लोगों ने वो गुलाब देखा, जिसमें सुगंध भी थी और रंग भी.

bhagalpur
तस्वीर पर आशा भोसले का ऑटोग्राफ

कई हस्तियां हुई इनके हुनर पर फिदा
संजय झा कहते हैं कि कई प्रतियोगिताओं में निर्णायकों ने भी धोखा खाया. मुंबई में जब उन्होंने ने अपना बनाया गुलाब प्रख्यात गायिका आशा भोसले को भेंट किया तो वह मानने के लिए तैयार ही नहीं थीं कि उनके हाथ में जो गुलाब है, वो प्रकृति की देन नहीं, किसी हुनरमंद हाथों का कमाल है. पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन भी उनके हुनर पर फिदा थे.

ये भी पढ़ेंः पटना: पुस्तक मेला में यक्षिणी पुस्तक पर परिचर्चा, लोगों की उमड़ी भीड़

अमेरिका के 'हवाई स्टेट' ने किया सम्मानित
प्रो. झा को इस सफलता के लिए अमेरिका के 'हवाई स्टेट' की ओर से सम्मानित किया गया है और फेलोशिप भी दी गई है. अहमदाबाद के आईआईएम ने भी उनको सम्मान दिया है. उनके बनाए फूल को देखकर कई लोगों ने जबरदस्त कमेंट दिया है. एक बार एक अमरीकी ने उनके फूल को देखकर लिखा "आई बीकेम फुलड" उनकी एक तस्वीर पर आशा भोंसले ने उनके कला को देखकर अपने नाम का ऑटोग्राफ भी दिया है.

bhagalpur
पटना संग्रहालय में फूल को देखते पीएम मोदी

पटना संग्रहालय में रखी गई बोनसाई
गुलाब के बाद उन्होंने कागजों से कुकुरमुत्ते, कागजों के पंख, कागजों से बने पेड़-पौधे, गार्डन, कलम, कई पौधों की बोनसाई बनाई, जिस देखकर एकबारगी यकीन नहीं होता.उनका बनाया गया एक बोनसाई पटना के बिहार संग्रहालय में रखा गया है. संग्रहालय के दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कागज के बनाए गए इस बोनसाई की तारीफ कर चुके हैं.

बुजुर्ग प्रोफेसर डालते हैं कागज के फूलों में जान

17 नवंबर को मिलेगा राष्ट्रीय सम्मान
प्रो. संजय को कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए मुंगेर में परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती 17 नवंबर को आचार्य लक्ष्मीकांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेंगे. वाकई कागज के फूल में जान आ सकती है, यह भागलपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर संजय झा के बनाए फूलों को देखकर महसूस किया जा सकता है. अपने उत्कृष्ट कला के लिए प्रोफेसर संजय झा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट की तरफ से भी सम्मानित किया गया है.

Intro:bh_bgp_02_sanjay_jha_ke_banaye_kagaj_ke_phool_ke_murid_hue_pradhanmantri_modi_pkg_7202641

बुजुर्ग प्रोफेसर संजय झा के बनाए कागज के फूल के मुरीद हुए प्रधानमंत्री मोदी कागज के बनाए हुए फूलों और पेड़ों में जान डाल देते हैं बुजुर्ग प्रोफेसर संजय झा

मूल रूप से भागलपुर के रहने वाले एवं भागलपुर के हैं तिलकामांझी विश्वविद्यालय में वनस्पति विज्ञान में प्रोफेसर के पद से सेवानिवृत्त हुए संजय झा के बनाए हुए फूल इतने जीवंत होते हैं कि लोग यह अनुमान नहीं लगा पाते कि यह फूल और पत्तियां बिल्कुल असली फूल की पत्तियां जैसी कैसे मुलायम हो जाती है भागलपुर के लाल कोठी में प्रोफेसर कॉलोनी में रहने वाले संजय झा अपनी पत्नी के साथ रहते हैं संजय झा को लोग फूल वाले प्रोफेसर के रूप में इन दिनों ज्यादा जानने लगे हैं बहुत सीधे-साधे जिंदगी जीने वाले संजय झा इतने स्वाबलंबी हैं कि खाना पीना कपड़ा धोना यहां तक कि बाल काटना भी खुद ही करते हैं संजय झा के के इस दुर्लभ हुनर के मुरीद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन और लोकप्रिय प्लेबैक सिंगर आशा भोसले भी है


Body:अपनी जिंदगी के 70 साल पूरे कर चुके रिटायर्ड प्रोफेसर संजय झा कहते हैं कि लगभग 15 वर्ष की आयु के आसपास एक व्यक्ति को उन्होंने देखा कि वह कागज का फूल बनाकर लोगों को दिखा रहा था और लोग की काफी भीड़ उसके हुनर को देख रही थी संजय झा ने जब उस कलाकार से इस कला के बारे में पूछा तो कलाकार ने उसे इस हुनर को नहीं बताया उसी वक्त से प्रोफेसर संजय झा ने यह तय कर लिया कि उन्हें इसी कला में खुद को इतना निपुण कर लेना है कि लोग उनके इस कला के मुरीद हो जाए एक दिन वह सपना आया कि वह किसी तरह से एक फूल बना रहे हैं फिर क्या था उन्होंने जो सपना आया था उन्हें सच कर डाला और फूल बन गया उसी वक्त से संजय झा का सफर इस कला में शुरू हो गया जो निरंतर चल रहा है इसी माह की 17 तारीख को मुंगेर के योग भारती विश्वविद्यालय में परमहंस स्वामी निरंजनानंद सरस्वती को आचार्य लक्ष्मी कांत मिश्र राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जाएगा ।


Conclusion:उनके बनाए फूल को देखकर कई लोगों ने जबरदस्त कमेंट दिया है एक बार एक अमरीकी ने उनके फूल को देखकर लिखा "आई बीकेम फुलड" उनकी एक तस्वीर पर आशा भोंसले ने उनके कला को देखकर अपने नाम का ऑटोग्राफ भी दिया है वाकई कागज के फूल में जान आ सकती है यह भागलपुर के रिटायर्ड प्रोफेसर संजय झा के द्वारा बने फूल को देखकर महसूस किया जा सकता है , अपने उत्कृष्ट कला को लेकर प्रोफेसर संजय झा को इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट की तरफ से भी सम्मानित किया गया है।

ईटीवी भारत के लिए भागलपुर से संतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट

बाइट प्रोफेसर संजय झा एवं कागज के फूलों वाले कलाकार भागलपुर
Last Updated : Nov 16, 2019, 11:29 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.