भागलपुर: जिले में मंगलवार को जिला परिवहन विभाग ने निजी स्कूल वाहनों की चेकिंग की. बता दें कि जिला परिवहन निरीक्षक के नेतृत्व में प्राइवेट स्कूलों के वाहनों की जांच की गई. विभाग की ओर से की गई जांच के दौरान मानक पूरा न होने के कारण कई प्राइवेट बसों पर गाज गिरी.
'बच्चों के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं'
गौरतलब है कि परिवहन विभाग के निर्देश पर स्कूल बसों और छोटे स्कूली वाहनों के पेपर और फिटनेस की जांच की गई. जांच के साथ ही तय मानक पालन नहीं करने के कारण वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई. मौके पर मोटर वाहन निरीक्षक विनय शंकर तिवारी ने कहा कि विभाग स्कूल वाहनों के नाम पर स्कूली बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं करेगा.
प्राइवेट बसों को किया गया जब्त
साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग का आदेश है कि स्कूल में चल रहे वाहनों की रूटीन जांच की जाए. इसी क्रम में आज विभागीय जांच के दौरान प्राइवेट बसों पर कार्रवाई की गई.