भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में 21 से 24 दिसंबर तक एकलव्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. जिसकी तैयारी अभी से शुरू कर हो गई है. इस प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल फागू चौहान करेंगे.
विश्वविद्यालय के कई खिलाड़ी लेंगे भाग
प्रतियोगिता में राज्य के 15 से अधिक यूनिवर्सिटी के लगभग 18 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे. प्रतियोगिता विश्वविद्यालय के स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम में आयोजित की जाएगी. एकलव्य प्रतियोगिता में कई खेल दिन और रात दोनों समय में खेले जाएंगे. प्रतियोगिता की तैयारी भागलपुर विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग सेक्शन के स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव सदानंद झा कर रहे हैं.
राज्य भवन से मिली सूचना
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अवध किशोर राय ने बताया कि यह प्रतियोगिता खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए आयोजित की जा रही है. वहीं प्रतियोगिता की सूचना राज्य भवन से मिल गई है. उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में क्रिकेट, खो-खो, बैडमिंटन, फुटबॉल, वॉलीबॉल सहित कई खेलों का शामिल किया गया है. एकलव्य प्रतियोगिता में बिहार के 15 यूनिवर्सिटी के लगभग 18 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे.