भागलपुर: जिले में एक महिला पांच महीने का गर्भ लेकर न्याय के लिए भटक रही है. पिछले दो महीने से लगातार महिला थाना से लेकर डीआईजी दफ्तर तक का चक्कर काट रही है लेकिन उसकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है. इस साल जनवरी में महिला अपने प्रेमी से शादी की थी. उसके बाद वो गर्भवती हो गई. जिसके बाद ससुराल वाले उस पर गर्भ गिराने का दबाव बनाने लगे. महिला इसके लिए तैयार नहीं हुई तो उसे छोड़ दिया गया. अब वो दर-दर भटक रही है.
कोचिंग में हुआ प्यार
दरअसल महिला आरा जिले की रहने वाली है. वो भागरपुर में रहकर एक निजी कोचिंग में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वहां सुलतानगंज के रहने वाले एक युवक से उसकी दोस्ती हुई. दोस्ती प्यार में बदला. फिर दोनों मिलने जुलने लगे. इस क्रम में लड़के की रेलवे में नोकरी हो गई.
उज्जेन के महाकाल मंदिर में हुई की शादी
लड़का मध्य प्रदेश में ज्वाइन किया. कुछ दिन नोकरी करने का बाद लड़की को भी वहां ले गया और मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध उज्जेन महाकाल मंदिर में शादी कर ली. शादी के कुछ दिन बाद महिला गर्भवती हो गई. जिसके बाद युवक ने उसे अपने घर सुलतानगंज भेज दिया.
पति ने दिया धोखा
महिला के सुलतानगंज भेजने के कुछ दिन बाद युवक ने उसे कहा कि कुछ दिन में मेरा ट्रांसफर भागलपुर होने वाला है. वहां ही कमरा लेकर रहो. महिला ससुराल से आकर भागलपुर में किराए पर कमरा लेकर रहने लगी. इसके कुछ दिन बाद युवक महिला को पैसे भेजना बंद कर दिया और उसका मोबाइल भी बंद आने लगा.
घर वालों ने भी मोड़ा मुंह
महिला ने बताया कि अंतरजातीय विवाह करने के कारण महिला के घर वालों ने भी उससे मुंह मोड़ लिया है. अब उसे रहने-खाने और अपने इलाज कराने तक में बहुत परेशानी हो रही है. महिला ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा कि ससुराल वाले हमें स्वीकारने के एवज में 25 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं. उसने बताया कि इसकी शिकायत करने महिला थाना गई तो वहां कहा गया कि जहां शादी हुई है वहां जाकर शिकायत दर्ज कराएं.
पुलिस भी नहीं कर रही मदद
फिर महिला डीआईजी विकास वैभव से मिली. विकास वैभव ने उसे डीएसपी के पास जाने को कहा. डीएसपी ने उसे कहा कि एसपी साहब बोलेंगे तब कार्रवाई होगी. महिला शुक्रवार को चोथी बार डीआईजी विकास वैभव से मिलने पहुंची थी. विवास वैभव ने कार्रवाई का भरोसा दिया है लेकिन कैमरे पर कुछ भी कहने से मना कर दिया.
'दोषी जल्द होंगे गिरफ्तार'
डीआईजी के हस्तक्षेप के बाद महिला ने पति सहेत अपनी सांस, ससुर और देवर पर एफआईआर दर्ज कराया है. विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद खान ने कहा कि पुलिस जांच कर रही है. सुलतानगंज स्थित ससुराल पर कई बार छापेमारी की गई लेकिन ससुराल वाले घर में ताला मारकर फरार हैं. उनके नए ठिकाने की तलाश की जा रही है. पुलिस दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लेगी.