ETV Bharat / state

अब घर बैठे ले सकेंगे भागलपुर के प्रसिद्ध जर्दालु आम का स्वाद, डाक विभाग करेगा ऑनलाइन डिलीवरी - online delivery of zardalu mango

भागलपुर में लगभग 7 हजार से 8 हजार टन जर्दालु आम का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जाता है. यहां के किसानों के लिए जरदालु आम किसी वरदान से कम नहीं है. वे इससे काफी मुनाफा कमाते हैं.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : May 26, 2020, 5:00 PM IST

Updated : May 29, 2020, 6:59 PM IST

भागलपुरः लॉकडाउन की वजह से मायूस आम के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. जिले का प्रसिद्ध जर्दालु आम अब डाक से आपके घर पहुंचेगा. लॉकडाउन को देखते हुए उद्यान विभाग और डाक विभाग ने मिलकर सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों के घरों तक आम पहुंचाने की पहल शुरू की है. देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश को सौगात के तौर पर यह आम 14 सालों से भेजा जा रहा है.

जर्दालु आम की मांग
भागलपुर में लगभग 25 हजार किसान आम के उत्पादन से जुड़े हुए हैं. देश में बढ़ते जर्दालु आम की मांग को देखते हुए कई किसानों ने अपनी खेती छोड़कर आम उत्पादन को ही अपना मुख्य पेशा बना लिया है. किसानों ने अपनी खेती को बगीचे में विकसित कर लिया है. जर्दालु आम का निर्यात देश के कई राज्यों में किया जाता है. साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में भी इसे काफी पसंद किया जाता है.

देखें रिपोर्ट

7 हजार से 8 हजार टन उत्पादन
बता दें कि भागलपुर में लगभग 7 हजार से 8 हजार टन जर्दालु आम का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जाता है. यहां के किसानों के लिए जर्दालु आम किसी वरदान से कम नहीं है. वे इससे काफी मुनाफा कमाते हैं. शुरुआती दौर में यहां 5 सौ एकड़ में इसकी खेती की जाती थी. लेकिन अब जर्दालु के बगीचे तकरीबन जर्दालु आम की मांग से ज्यादा क्षेत्र में फैले हुए हैं.

bhagalpur
जरदालु आम

आम की फसल से ज्यादा कमाई
किसानों को भी हर साल कम मेहनत में अनाज की तुलना में आम की फसल में ज्यादा कमाई होती है. आम का उन्पादन करने वाले किसान ने बताया कि आम की तो बहुत सारी वैरायटी मौजूद है. लेकिन जरदालु आम सुपाच्य है और हर तरह के लोग इसे खा सकते हैं. जिससे इसकी काफी डिमांड है.

bhagalpur
भारतीय डाक

जर्दालु आम और शाही लीची की ऑनलाइन बुकिंग
भागलपुर में स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में हर साल प्रसिद्ध जर्दालु आम की प्रदर्शनी वृहद पैमाने पर जाती है. जिसे देखने के लिए काफी दूरदराज से भारी संख्या में किसान पहुंचते हैं. आम के लिए ऑनलाइन डिलीवरी अभी बस पटना और भागलपुर के लोगों के लिए 1 तारीख के बाद शुरू की जाएगी. बता दें कि उद्यान विभाग ने भागलपुर का जर्दालु आम और मुजफ्फरपुर की लीची की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है.

भागलपुरः लॉकडाउन की वजह से मायूस आम के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है. जिले का प्रसिद्ध जर्दालु आम अब डाक से आपके घर पहुंचेगा. लॉकडाउन को देखते हुए उद्यान विभाग और डाक विभाग ने मिलकर सॉफ्टवेयर के जरिए लोगों के घरों तक आम पहुंचाने की पहल शुरू की है. देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और मुख्य न्यायाधीश को सौगात के तौर पर यह आम 14 सालों से भेजा जा रहा है.

जर्दालु आम की मांग
भागलपुर में लगभग 25 हजार किसान आम के उत्पादन से जुड़े हुए हैं. देश में बढ़ते जर्दालु आम की मांग को देखते हुए कई किसानों ने अपनी खेती छोड़कर आम उत्पादन को ही अपना मुख्य पेशा बना लिया है. किसानों ने अपनी खेती को बगीचे में विकसित कर लिया है. जर्दालु आम का निर्यात देश के कई राज्यों में किया जाता है. साथ ही नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और पाकिस्तान जैसे देशों में भी इसे काफी पसंद किया जाता है.

देखें रिपोर्ट

7 हजार से 8 हजार टन उत्पादन
बता दें कि भागलपुर में लगभग 7 हजार से 8 हजार टन जर्दालु आम का उत्पादन प्रतिवर्ष किया जाता है. यहां के किसानों के लिए जर्दालु आम किसी वरदान से कम नहीं है. वे इससे काफी मुनाफा कमाते हैं. शुरुआती दौर में यहां 5 सौ एकड़ में इसकी खेती की जाती थी. लेकिन अब जर्दालु के बगीचे तकरीबन जर्दालु आम की मांग से ज्यादा क्षेत्र में फैले हुए हैं.

bhagalpur
जरदालु आम

आम की फसल से ज्यादा कमाई
किसानों को भी हर साल कम मेहनत में अनाज की तुलना में आम की फसल में ज्यादा कमाई होती है. आम का उन्पादन करने वाले किसान ने बताया कि आम की तो बहुत सारी वैरायटी मौजूद है. लेकिन जरदालु आम सुपाच्य है और हर तरह के लोग इसे खा सकते हैं. जिससे इसकी काफी डिमांड है.

bhagalpur
भारतीय डाक

जर्दालु आम और शाही लीची की ऑनलाइन बुकिंग
भागलपुर में स्थित राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय में हर साल प्रसिद्ध जर्दालु आम की प्रदर्शनी वृहद पैमाने पर जाती है. जिसे देखने के लिए काफी दूरदराज से भारी संख्या में किसान पहुंचते हैं. आम के लिए ऑनलाइन डिलीवरी अभी बस पटना और भागलपुर के लोगों के लिए 1 तारीख के बाद शुरू की जाएगी. बता दें कि उद्यान विभाग ने भागलपुर का जर्दालु आम और मुजफ्फरपुर की लीची की ऑनलाइन बुकिंग शुरू की है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.