ETV Bharat / state

वन-वे पर गलत दिशा में फर्राटा भर रही थाने की गाड़ी, यातायात पुलिस ने टोका तो दिखाई धौंस - Police seen breaking traffic rules in Bhagalpur

भागलपुर में यातायात के रुल (one way traffic rule in Bhagalpur) को तोड़ने के बाद आपस में वर्दी वाले ही भिड़ गए. 20 मिनट तक दोनों में तू-तू मैं-मैं हुआ. वही पुलिस वाले अपना धौंस पुलिस वालों पर ही आजमाते दिखे.

भागलपुर में वर्दी वाले ही वर्दी वाले को दिखा रहे हैं अपने पावर का धोंन्स
भागलपुर में वर्दी वाले ही वर्दी वाले को दिखा रहे हैं अपने पावर का धोंन्स
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 9:43 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस अपना रौब पुलिसवालों पर ही आजमाते दिख रहे है. भागलपुर में कई जगहों पर वन वे ट्रैफिक रूल (one way traffic rule in Bhagalpur) बनाया गया है, लेकिन पुलिसवाले ही नही मान रहें. ताजा मामला कचहरी चौक का है, जहां पर वनवे के रूल को तोड़ते हुए बरारी थाना की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी. यातायात प्रभारी अरुण पासवान और उनके दलबल ने उसे रोकने का कोशिश किया. लेकिन रुकने के बजाय एक दूसरे को हीं पुलिस वाले वर्दी का धोंन्स दिखाते नजर आएं.

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित हाइवा ने हेल्पलाइन नंबर 112 के जवान को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

यातायात पुलिस और बरारी थाना पुलिस में छिड़ी बहस: दरअसल मामला कचहरी चौक (Kachahri Chowk in Bhagalpur) का है, जहां पर वनवे के रूल को तोड़ते हुए बरारी थाना की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी. यातायात प्रभारी अरुण पासवान और उनके दलबल ने उसे रोका लेकिन गाड़ी को और तेज कर भगाने के चक्कर में उसका डायनेमो अचानक खराब हो गया और ब्रेक भी फेल हो गई. जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वहीं अचानक पुलिस गाड़ी के सामने टोटो के आने से दोनों आपस में टकरा गई. जिससे टोटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वनवे के उल्लंघन तोड़ने को लेकर यातायात पुलिस और बरारी थाना पुलिस में बहस छिड़ गई दोनों एक दूसरे को वर्दी का धौंस दिखाते नजर आए.

ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने के कारण हुई घटना: लोगों का कहना हैं कि वनवे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते ही यह घटना हुई, रूल तोड़ने का बरारी पुलिस बल को तनिक भी मलाल नहीं दिखा, उल्टे यातायात पुलिस बल को ही जमकर लताड़ते दिखे, अब सवाल यह उठता है जब पुलिस ही पुलिस की बात नहीं सुन रहा हो तो क्या यह नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बनी है.

इस वनवे का रूल शायद आमजनता के लिए ही बनी है, अगर आम जनता इस वनवे के रूल को तोड़ती है तो उसे हजारों रुपए आर्थिक दंड देना होता है लेकिन अगर पुलिसवाले इस यातायात में बने वनवे के रुल को तोड़ते हैं. तो उनसे पूछा भी नहीं जाता.

ये भी पढ़ें:भागलपुर पुलिस और CID की कार्रवाई: यात्री बस से 13 लाख का गांजा बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में पुलिस अपना रौब पुलिसवालों पर ही आजमाते दिख रहे है. भागलपुर में कई जगहों पर वन वे ट्रैफिक रूल (one way traffic rule in Bhagalpur) बनाया गया है, लेकिन पुलिसवाले ही नही मान रहें. ताजा मामला कचहरी चौक का है, जहां पर वनवे के रूल को तोड़ते हुए बरारी थाना की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी. यातायात प्रभारी अरुण पासवान और उनके दलबल ने उसे रोकने का कोशिश किया. लेकिन रुकने के बजाय एक दूसरे को हीं पुलिस वाले वर्दी का धोंन्स दिखाते नजर आएं.

ये भी पढ़ें: अनियंत्रित हाइवा ने हेल्पलाइन नंबर 112 के जवान को मारी टक्कर, मौके पर ही मौत

यातायात पुलिस और बरारी थाना पुलिस में छिड़ी बहस: दरअसल मामला कचहरी चौक (Kachahri Chowk in Bhagalpur) का है, जहां पर वनवे के रूल को तोड़ते हुए बरारी थाना की गस्ती गाड़ी गुजर रही थी. यातायात प्रभारी अरुण पासवान और उनके दलबल ने उसे रोका लेकिन गाड़ी को और तेज कर भगाने के चक्कर में उसका डायनेमो अचानक खराब हो गया और ब्रेक भी फेल हो गई. जिससे बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वहीं अचानक पुलिस गाड़ी के सामने टोटो के आने से दोनों आपस में टकरा गई. जिससे टोटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वनवे के उल्लंघन तोड़ने को लेकर यातायात पुलिस और बरारी थाना पुलिस में बहस छिड़ गई दोनों एक दूसरे को वर्दी का धौंस दिखाते नजर आए.

ट्रैफिक नियम का पालन नहीं करने के कारण हुई घटना: लोगों का कहना हैं कि वनवे ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करने के चलते ही यह घटना हुई, रूल तोड़ने का बरारी पुलिस बल को तनिक भी मलाल नहीं दिखा, उल्टे यातायात पुलिस बल को ही जमकर लताड़ते दिखे, अब सवाल यह उठता है जब पुलिस ही पुलिस की बात नहीं सुन रहा हो तो क्या यह नियम सिर्फ आम लोगों के लिए बनी है.

इस वनवे का रूल शायद आमजनता के लिए ही बनी है, अगर आम जनता इस वनवे के रूल को तोड़ती है तो उसे हजारों रुपए आर्थिक दंड देना होता है लेकिन अगर पुलिसवाले इस यातायात में बने वनवे के रुल को तोड़ते हैं. तो उनसे पूछा भी नहीं जाता.

ये भी पढ़ें:भागलपुर पुलिस और CID की कार्रवाई: यात्री बस से 13 लाख का गांजा बरामद, छह तस्कर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.