ETV Bharat / state

भागलपुर: 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा पुलिस लाइन भवन - भागलपुर समाचार

जिले में बस स्टैंड के समीप पुलिस भवन का निर्माण किया जाना है. इस भवन के निर्माण को लेकर एसपी स्वप्ना मेश्राम ने निरीक्षण किया. इस भवन में 16 बेड का अस्पताल और स्कूल भवन का भी निर्माण कराया जाएगा.

police line building to be built at a cost of 30 crores
पुलिस भवन का किया जाएगा निर्माण
author img

By

Published : Sep 23, 2020, 11:33 AM IST

भागलपुर: जिले के नौगछिया में एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बस स्टैंड के समीप पुलिस भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अभियंता से कार्य शुरू करने की जानकारी ली. वहीं अभियंता ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी जलजमाव है. इस माह के अंत तक पानी सूखने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पांच स्थानों पर बनाया जाएगा गैराज और किचन शेड
यह कार्रवाई एक हफ्ते पूर्व पुलिस मेंस एसोसिएशन के माध्यम से नवगछिया एसपी को सौंपा गया है. इस कार्य की जिम्मेदारी बेगूसराय के विकास कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. यह निर्माण कार्य 2 सालों में पूरा होना है. इस भवन के पांच स्थानों में गैराज और किचन शेड बनाया जाएगा.

police line building to be built at a cost of 30 crores
पुलिस भवन का किया जाएगा निर्माण
अस्पताल और स्कूल भवन का भी निर्माण अभियंता ने बताया कि गोपालपुर, एसी-एसटी थाना, महिला थाना, बिहपुर, ढोलबज्जा और परवत्ता थाने में किचन शेड और गैरेज का काम होना है. कुछ जगह पर काम शुरू हो गया है. यह कार्य 6 माह के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा. एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि 300 पुरुष सिपाही और 150 महिला सिपाही के लिए अलग-अलग बैरक बनाया जाएगा. इसके अलावा परेड ग्राउंड,16 बेड का अस्पताल और स्कूल भवन का भी निर्माण किया जाएगा.

भागलपुर: जिले के नौगछिया में एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बस स्टैंड के समीप पुलिस भवन निर्माण के लिए चयनित जमीन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अभियंता से कार्य शुरू करने की जानकारी ली. वहीं अभियंता ने बताया कि कुछ जगहों पर अभी जलजमाव है. इस माह के अंत तक पानी सूखने के बाद कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
पांच स्थानों पर बनाया जाएगा गैराज और किचन शेड
यह कार्रवाई एक हफ्ते पूर्व पुलिस मेंस एसोसिएशन के माध्यम से नवगछिया एसपी को सौंपा गया है. इस कार्य की जिम्मेदारी बेगूसराय के विकास कंस्ट्रक्शन को दिया गया है. यह निर्माण कार्य 2 सालों में पूरा होना है. इस भवन के पांच स्थानों में गैराज और किचन शेड बनाया जाएगा.

police line building to be built at a cost of 30 crores
पुलिस भवन का किया जाएगा निर्माण
अस्पताल और स्कूल भवन का भी निर्माण अभियंता ने बताया कि गोपालपुर, एसी-एसटी थाना, महिला थाना, बिहपुर, ढोलबज्जा और परवत्ता थाने में किचन शेड और गैरेज का काम होना है. कुछ जगह पर काम शुरू हो गया है. यह कार्य 6 माह के अंदर कार्य पूरा कर लिया जाएगा. एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि 300 पुरुष सिपाही और 150 महिला सिपाही के लिए अलग-अलग बैरक बनाया जाएगा. इसके अलावा परेड ग्राउंड,16 बेड का अस्पताल और स्कूल भवन का भी निर्माण किया जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.