भागलपुर: सुल्तानगंज में नाइट कर्फ्यू को लेकर पुलिस तरह से अलर्ट दिख रही है. देर रात ईटीवी भारत की पड़ताल में पुलिस कर्मी जगह-जगह वाहन चेकिंग करते दिखे. साथ ही एटीएम से लेकर बैकों के आसपास भी पुलिस जवान मुस्तैद दिखे.
नाइट कर्फ्यू का फायदा उठा सकते हैं चोर
सुल्तानगंज के प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष डॉ. गौरव कुमार ने बताया कि नाइट कर्फ्यू है. जिसका फायदा चोर उठा सकते हैं. किसी बड़ी वारदात को अंजाम भी दे सकते हैं. इसी के मद्देनजर रात में पुलिस गश्ती बढ़ा दी गई है.
पुलिस निभा रही है जिम्मेदारी
उन्होंने कहा कि कोराना के बढ़ते मामलों को लेकर नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. इसको लेकर पुलिस गश्त तेज कर दी है. वहीं, कोरोना काल में पुलिस अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रही है. जनता का भी सहयोग भी कर रही है. सरकार के निर्देशों का पालन किया जा रहा है.