ETV Bharat / state

भागलपुर: पुलिस ने गन फैक्ट्री का किया खुलासा, कई हथियार जब्त - भागलपुर में गन फैक्ट्री

भागलपुर में पुलिस ने गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. इस दौरान पुलिस ने कई हथियार भी बरामद किया है. फिलहाल इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

bhagalpur
गन फैक्ट्री का खुलासा
author img

By

Published : Aug 23, 2020, 6:54 PM IST

भागलपुर: गोराडीह थाना अंतर्गत उहरपुर गांव में कतरिया नहर के किनारे सुनसान स्थान पर एसटीएफ मुंगेर और गोराडीह थाना बल के साथ मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. इस दौरान हथियार बनाने के कई समान मिले हैं. पहले भी पुलिस को इस इलाके में गन फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सामान मिले थे.

कई जगहों पर छापेमारी
गोराडीह इलाके में कई जगहों पर लगातार हथियार बनाने को लेकर पूर्व में भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है. भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन को पुलिस बड़ा सफलता मान रही है.

देसी कट्टा बनाने का बेस बरामद
भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ को गोराडे इलाके में संयुक्त छापेमारी में 6 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, 0.315 का दो खोखा, 32 लोहे का बना देसी कट्टा बनाने का बेस, 32 देसी कट्टा बनाने में उपयोग में लाया जाने बाला हैमर बरामद किया है. साथ ही 2 बड़ा हथियार बनाने में काठ का बना बट, 33 लोहे का छोटा बड़ा रेती, 7 लोहा काटनेवाला रेती लगा हुआ हेड मशीन जब्त किया गया है.

कई हथियार जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 छोटा-बड़ा हथौरी लोहे का, 8 लोहे का छोटा-बड़ा रेती लोहे का, 2 लोहे का बना शर्शी, 2 पेचकस, 8 देशी कट्टा बनाने वाला लोहे का बैरल छोटा- बड़ा, 2 लोहे का हैण्ड ड्रिल मशीन, 1 आग में हवा देने वाला भट्ठी, 11 लोहे का छोटा बड़ा रड, 16 देशी कट्टा बनाने में बौडी के दोनों तरफ लोहे का बना बेस भी बरामद किया है.

अवैध हथियार का निर्माण
साथ ही 6 देशी कट्टा बनाने में प्रयोग में लाया जानेवाला प्रेशर हैंड मशीन, 2 गुना बनानेवाला लोहे का बना दो हैंड मशीन, 36 देशी कट्टा बनाने में ट्रिगर के रूप में उपयोग में लाया जाने वाला ट्रिगर, 1 लोहा पिटने वाला लोहे का बना रेल पटरी आकर का लोहा मिला है.

जिससे साफ स्पष्ट होता है कि मिनी गन फैक्ट्री के तौर पर अवैध हथियार का निर्माण कार्य चल रहा था. पुलिस ने सभी सामानों को बरामद कर जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

भागलपुर: गोराडीह थाना अंतर्गत उहरपुर गांव में कतरिया नहर के किनारे सुनसान स्थान पर एसटीएफ मुंगेर और गोराडीह थाना बल के साथ मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया. इस दौरान हथियार बनाने के कई समान मिले हैं. पहले भी पुलिस को इस इलाके में गन फैक्ट्री में इस्तेमाल होने वाले सामान मिले थे.

कई जगहों पर छापेमारी
गोराडीह इलाके में कई जगहों पर लगातार हथियार बनाने को लेकर पूर्व में भी पुलिस छापेमारी कर चुकी है. भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से मिनी गन फैक्ट्री के उद्भेदन को पुलिस बड़ा सफलता मान रही है.

देसी कट्टा बनाने का बेस बरामद
भागलपुर पुलिस और मुंगेर एसटीएफ को गोराडे इलाके में संयुक्त छापेमारी में 6 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, 0.315 का दो खोखा, 32 लोहे का बना देसी कट्टा बनाने का बेस, 32 देसी कट्टा बनाने में उपयोग में लाया जाने बाला हैमर बरामद किया है. साथ ही 2 बड़ा हथियार बनाने में काठ का बना बट, 33 लोहे का छोटा बड़ा रेती, 7 लोहा काटनेवाला रेती लगा हुआ हेड मशीन जब्त किया गया है.

कई हथियार जब्त
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 10 छोटा-बड़ा हथौरी लोहे का, 8 लोहे का छोटा-बड़ा रेती लोहे का, 2 लोहे का बना शर्शी, 2 पेचकस, 8 देशी कट्टा बनाने वाला लोहे का बैरल छोटा- बड़ा, 2 लोहे का हैण्ड ड्रिल मशीन, 1 आग में हवा देने वाला भट्ठी, 11 लोहे का छोटा बड़ा रड, 16 देशी कट्टा बनाने में बौडी के दोनों तरफ लोहे का बना बेस भी बरामद किया है.

अवैध हथियार का निर्माण
साथ ही 6 देशी कट्टा बनाने में प्रयोग में लाया जानेवाला प्रेशर हैंड मशीन, 2 गुना बनानेवाला लोहे का बना दो हैंड मशीन, 36 देशी कट्टा बनाने में ट्रिगर के रूप में उपयोग में लाया जाने वाला ट्रिगर, 1 लोहा पिटने वाला लोहे का बना रेल पटरी आकर का लोहा मिला है.

जिससे साफ स्पष्ट होता है कि मिनी गन फैक्ट्री के तौर पर अवैध हथियार का निर्माण कार्य चल रहा था. पुलिस ने सभी सामानों को बरामद कर जब्त कर लिया है और कानूनी कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.