भागलपुर: शहर के आदमपुर रोड स्थित आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे एक युवक को पुलिस ने धर दबोचा. आरोपी बसंत कुमार उर्फ मुनमुन सिंह को जोगसर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक बांका जिले के गुलनीकुशहा स्थित दयालडीह गांव का रहने वाला है.
दरअसल, बदमाश को इसका अहसास भी नहीं होगा, कि उसकी इस हरकत पर मुंबई में बैठे सुरक्षाकर्मियों की नजर है. उसने जैसे ही एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ की कोशिश की मुंबई के सिक्योरिटी सेंटर में अलार्म बज उठा. वहां से तत्काल भागलपुर के एसएसपी आषिश भारती को सूचना दी गई. फुटेज तक वहां से भेजा गया. फुटेज के आधार पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और बदमाश को एटीएम में तोड़फोड़ करते हुए दबोच लिया.
इस बारे में जानकारी देते हुए सिटी डीएसपी राजवंश सिंह ने बताया कि एटीएम तोड़ने की जानकारी मुंबई मुख्यालय से भागलपुर पुलिस को मिली. जिसके आधार पर पुलिस एटीएम पहुंची तो युवक को एटीएम तोड़ते धर दबोचा. युवक के पास से पुलिस ने चेरी की मोटरसाइकिल बरामद की है.