भागलपुर: पुलिस ने 2 अगस्त को फतेहपुर गांव में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर सौरभ सोनू कुमार से हथियार के बल पर एक लाख 32 हजार रुपये लूट लिए थे. पुलिस ने लूट में शामिल मोहम्मद हाशिम मंसूरी को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
आरोपी के खिलाफ पहले से मुकदमा दर्ज
सिटी एसपी एसके सरोज ने बताया कि 2 अगस्त को भारत फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से 1 लाख 32 हजार की लूट हुई थी. इस मामले में तकनीकी अनुसंधान के दौरान हासिम मंसूरी की पहचान की गई है. जिसे पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 19 हजार नकद भी बरामद किया गया है. आपको बता दें कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही 6 मुकदमा दर्ज है. पुलिस घटना में शामिल दो अन्य आरोपियों की खोज कर रही है.
6 जिंदा कारतूस, एक पिस्तौल बरामद
सिटी एसपी ने बताया कि एक अन्य आरोपी मोहम्मद राहुल को मायागंज चौक से गुप्त सूचना के आधार पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से 6 जिंदा कारतूस और एक पिस्तौल भी बरामद किया है. सिटी एसपी ने बताया कि वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने जा रहे थे. पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.