भागलपुरः बिहार के भागलपुर में इंसानियत को शर्मसार कर देनी वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक युवती के साथ दुष्कर्म के बाद उसे जहर खिला दिया (Poison fed after molested girl in Bhagalpur) गया. बुधवार देर रात इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई. घटना भागलपुर बायपास थाना क्षेत्र के एक गांव की है. मंगलवार को एक दुष्कर्म पीड़िता की मौत हो गयी है. मृतका के परिवार वालों ने पुलिस को दिए बयान में बताया है कि पीड़िता की मौत आरोपी के द्वारा दुष्कर्म के दौरान जहर खिलाने की वजह से हुई है.
ये भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर युवती से तीन साल तक किया यौन शोषण, परिजनों ने कराई शादी
भागलपुर में युवती को जहर खिलाकर दुष्कर्म: युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. परिजनों ने युवक रौशन कुमार पर दुष्कर्म कर जहर खिला देने का आरोप लगाया है. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर की रात को आरोपी रात में घर में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया. परिजनों के ऐसा करते देखते ही उनको धक्का देकर घर से फरार हो गया. सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि स्थानीय थाना को निर्देश दिया गया है, मामले का अनुसंधान जारी है.
देर रात घर में घुसकर दिया घटना को अंजामः पुलिस को दिए बयान के अनुसार मृतका की मां ने बताया है कि 21 नवंबर की रात को अपने घर के ऊपरी तल्ले पर अपनी बच्चियों के साथ सो रही थी. अचानक रात को नींद खुलने पर एक बेटी नहीं दिखी. मैंने सोचा नीचे बाथरूम गयी होगी, लेकिन नीचे आकर जब मृतका की बहन ने देखा तो वह आपत्तिजनक अवस्था में रौशन कुमार के साथ मिली. शोर मचाने पर मां भी नीचे आयी. लेकिन जैसे ही दोनों ने मिलकर रौशन को पकड़ने की कोशिश की वह हाथ छुड़ाकर भाग गया. इसके बाद पीड़िता उल्टी करने लगी. घरवाले इलाज के लिए उसे मायागंज अस्पताल ले आए. लेकिन इलाज के दौरान बुधवार देर रात उसकी मौत हो गयी.
"21 नवंबर की रात को अपने घर के ऊपरी तल्ले पर अपनी बच्चियों के साथ सो रही थी. अचानक रात को नींद खुलने पर एक बेटी नहीं दिखी. मैंने सोचा नीचे बाथरूम गयी होगी. मेरी दूसरी बेटी नीचे गई तो उसे आरोपी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. जब हमदोनों ने उसे पड़कना चाहा तो वह हाथ झटक कर भाग गया. दुष्कर्म के दौरान उसने मेरी बेटी को जहर खिला दिया था. इस कारण उसकी मौत हो गई" - मृतका की मां
"हमलोग सभी एक साथ सो रहे थे. रात में नींद खुलने पर जब वह नहीं दिखी तो मैं नीचे गई वहां अपनी बहन को रौशन कुमार के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा. जून के महीने में रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुसने का प्रयास किया था" - मृतका की बहन
पहले भी घर में घुसा था आरोपीः मृतका के पिता ने बताया कि मैं अपने रिश्तेदार के शादी में गया हुआ था. घर मे सिर्फ मेरी पत्नी और बच्ची रह रही थी. परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुस आया था. तब घरवालों को देखकर दीवार फांदकर भाग गया. मृतका की बहन ने बताया कि जून के महीने में रौशन कुमार पहले भी एक बार घर मे घुसने का प्रयास किया था.
पिता का दर्द- 'मेरी बेटी के साथ जो हुआ वो किसी के साथ न हो': मृतका के पिता ने बताया कि वह भागलपुर में एक निजी क्लीनिक में कम्पाउण्डर की नौकरी करते हैं. उन्हें पांच बेटियां है. दो बेटी की शादी हो चुकी है. मृतका तीसरे नंबर की बेटी थी. वह इस साल 12वीं की परीक्षार्थी थी. बड़ी मुश्किल से घर परिवार का खर्च चलाता हूं. मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह भगवान किसी के साथ ना होने दें.
"बायपास थाना अंतर्गत एक लड़की की मायागंज अस्पताल में मृत्यु हो गई है. लड़की की मां का फर्द बयान लिया गया है. मां का आरोप है कि जिस लड़के से उसकी दोस्ती थी उस पर आरोप लगाया है कि उसने उसे जहर खिलाया है. एसडीपीओ और संबंधित पुलिस अधिकारी को मामले की जांच का निर्देश दिया गया. मामले का अनुसंधान जारी है. पुलिस हर एक बिंदू पर गहन जांच कर रही है" - स्वर्ण प्रभात, सिटी एसपी, भागलपुर