ETV Bharat / state

भागलपुर: पीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर, विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का होगा शिलान्यास - भागलपुर

21 सितंबर को पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने दिल्ली कार्यालय से जिले के विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. इसको लेकर जिले के महिला आईटीआई कॉलेज में तैयारी शुरू हो गई है.

bhagalpur
भागलपुर
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 5:30 PM IST

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने दिल्ली कार्यालय से जिले के विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. इसको लेकर जिले के महिला आईटीआई कॉलेज में तैयारी शुरू हो गई है. आईटीआई कॉलेज में समारोह स्थल को तैयार किया जा रहा है.

समारोह स्थल की देखरेख करने के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा एडीएम अरुण कुमार और एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन पांडे को नियुक्त किया गया है. उन्हें कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. दोनों अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. कार्यक्रम स्थल का रंग रोगन किया जा रहा है. जिले में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़कर करेंगे.

अंतिम चरण में है जमीन अधिग्रहण का कार्य
इस संबंध में डीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. 21 तारीख से पहले पूरी तैयारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. वह भी एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर दो अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. विक्रमशिला सेतु समानांतर फोरलेन पुल की लंबाई 4.45 किलोमीटर होगी. नए पुल का निर्माण विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर की दूरी पर होगा और पुल निर्माण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा.

मौजूद रहेंगे कई मंत्री
कार्यक्रम के दौरान भागलपुर महिला आईटीआई कॉलेज में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल मौजूद रहेंगे. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान, इलेक्ट्रोनिक प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ,पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

भागलपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपने दिल्ली कार्यालय से जिले के विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल का शिलान्यास और भूमि पूजन करेंगे. इसको लेकर जिले के महिला आईटीआई कॉलेज में तैयारी शुरू हो गई है. आईटीआई कॉलेज में समारोह स्थल को तैयार किया जा रहा है.

समारोह स्थल की देखरेख करने के लिए जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा एडीएम अरुण कुमार और एनएच विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोरंजन पांडे को नियुक्त किया गया है. उन्हें कार्यक्रम स्थल पर नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. दोनों अधिकारी स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे हैं. कार्यक्रम को लेकर पंडाल का निर्माण लगभग पूरा हो गया है. कार्यक्रम स्थल का रंग रोगन किया जा रहा है. जिले में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना स्थित अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जुड़कर करेंगे.

अंतिम चरण में है जमीन अधिग्रहण का कार्य
इस संबंध में डीएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोर शोर से चल रही है. 21 तारीख से पहले पूरी तैयारी कर ली जाएगी. उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण का कार्य अंतिम चरण में है. वह भी एक-दो दिन में पूरा कर लिया जाएगा. कार्यक्रम को लेकर दो अधिकारी को नोडल ऑफिसर बनाया गया है. विक्रमशिला सेतु समानांतर फोरलेन पुल की लंबाई 4.45 किलोमीटर होगी. नए पुल का निर्माण विक्रमशिला सेतु से 50 मीटर की दूरी पर होगा और पुल निर्माण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हो जाएगा.

मौजूद रहेंगे कई मंत्री
कार्यक्रम के दौरान भागलपुर महिला आईटीआई कॉलेज में विशिष्ट अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद अजय कुमार मंडल मौजूद रहेंगे. वहीं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय उपभोक्ता मामले के मंत्री रामविलास पासवान, इलेक्ट्रोनिक प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ,पशुपालन मंत्री गिरिराज सिंह, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.