भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार अभियान में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी उतर गए हैं. पीएम मोदी शुक्रवार को बिहार के डेहरी, गया और भागलपुर में रैली को संबोधित किया. इस दौरान स्थानीय भाषा और शब्दों का खुल कर प्रयोग किया. इन सब के बीच खास बात ये ही पीएम मोदी ने चुनावी मंच से आम लोगों से एक खास अपील की है.
पीएम मोदी ने कहा कि त्योहार के इस माहौल में लोग जो भी सामान खरीदें, लोकल ही खरीदें. भागलपुर की रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने आत्मनिर्भर बिहार और वोकल फॉर लोकल के नारे को भी दोहराया. मोदी ने कहा कि त्योहारों के वक्त में लोकल ही सामान खरीदें. भागलपुर की सिल्की साड़ी, मंजूसा पेंटिंग और अन्य उत्पादों का जिक्र किया और कहा इनका समर्थन करें.
आत्मनिर्भर बिहार
पीएम बोले कि मिट्टी के बर्तन, दीये और खिलौने जरूर खरीदें. अगर हम मिलकर कोशिश करेंगे तो बिहार आत्मनिर्भर बनेगा. पीएम मोदी इससे पहले भी अपने कई कार्यक्रम में बिहार की काफी चीजों का जिक्र करते आए हैं. गौरतलब है कि इसके अलावा बिहार के अपने मेनिफेस्टो में भी भारतीय जनता पार्टी की ओर से आत्मनिर्भर बिहार का नारा दिया गया है, जिसके तहत बिहार में लोकल उद्योगों को बढ़ावा देने की बात कही गई है.
-
भारत के स्वाभिमान बा बिहार,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
भारत के संस्कार बा बिहार,
आज़ादी के शंखनाद बा बिहार,
आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#BiharWithNamo pic.twitter.com/9PLjTYRn9U
">भारत के स्वाभिमान बा बिहार,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2020
भारत के संस्कार बा बिहार,
आज़ादी के शंखनाद बा बिहार,
आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#BiharWithNamo pic.twitter.com/9PLjTYRn9Uभारत के स्वाभिमान बा बिहार,
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) October 23, 2020
भारत के संस्कार बा बिहार,
आज़ादी के शंखनाद बा बिहार,
आत्मनिर्भर भारत के परचम बा बिहार।
- प्रधानमंत्री श्री @narendramodi#BiharWithNamo pic.twitter.com/9PLjTYRn9U
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार आत्मनिर्भरता के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है. अगर बिहार में विरोध और अवरोध को जरा भी मौका मिला तो बिहार की गति और प्रगति दोनों धीमी पड़ जाएगी. इसलिए, नीतीश जी की अगुवाई में भाजपा, जेडीयू, हम और VIP के गठबंधन यानि NDA को एक-एक वोट पड़ना चाहिए.