भागलपुर: खरीक थाना क्षेत्र स्थित एनएच-31 के पास ट्रक और पिकअप वैन की सीधी टक्कर हो गई. इसमें पिकअप वैन के ड्राइवर की मौके पर मौत हो गई. पिकअप वैन में बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लोड था और वैन बेगूसराय के रास्ते पटना जा रही थी.
ये भी पढ़ें- कटिहारः 2 बाइक की सीधी टक्कर में 3 युवक की मौत, एक की हालत गंभीर
मामले की छानबीन शुरू
इस घटना की सूचना ग्रामीणों ने खरीक थाना को दी. खरीक थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने पेट्रोलिंग पुलिस की गाड़ी मौके पर भेजी. पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रक और पिकअप वैन को अलग करवाया. साथ ही मामले की छानबीन शुरू कर दी.
मृतक ड्राइवर की पहचान में जुटी पुलिस
पुलिस मृतक वैन ड्राइवर की पहचान में जुट गई है, ताकि उसके परिजनों को सूचना दी जा सके. हालांकि नवगछिया से बिजली विभाग के कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे हैं.