भागलपुर(जगदीशपुर): जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बाईपास पीओपी के जमनी गांव में जीजा ने अपने साले पर चाकू से हमला कर दिया. बीच-बचाव करने आई पत्नी पर भी चाकू चला दिया. जिससे दोनों भाई-बहन घायल हो गए. आसपास के लोगों ने दोनों को आनन-फानन में मायागंज अस्पताल पहुंचाया. जहां दोनों का इलाज चल रहा है. साले की हालत गंभीर बनी हुई है, जबकि पत्नी खतरे से बाहर है.
दरअसल गांव निवासी भोली मंडल का बेटा पवन मंडल पत्नी संगीता देवी पर मायके से एक लाख रुपए लाने का दबाव डाल रहा था. इसे लेकर पति-पत्नी में एक महीने से विवाद चल रहा था. अंत में परेशान होकर संगीता ने मायके वालों को इसकी सूचना दी. जिसके बाद उसका भाई राकेश मंडल सहित अन्य लोग पवन को समझाने-बुझाने के लिए उसके घर आए थे.
पति और ससुर पर FIR
इसी क्रम में पवन ने राकेश पर चाकू से हमला कर दिया. संगीता ने ससुर भोली मंडल और पति पवन मंडल पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
लॉकडाउन के बाद से था बेरोजगार
बताया जा रहा है कि लॉकडाउन के बाद से पवन बेरोजगार चल रहा था. इसे लेकर घर में आर्थक तंगी थी. लिहाजा वह पत्नी पर मायके से पैसे लाने का दबाव बना रहा था. संगीता का मायका शाहकुंड थाना क्षेत्र के सपरिया गांव में है. दोनों की शादी 2017 में हुई थी.