भागलपुरः जिले का पारा इन दिनों अपने चरम पर है. जिसको लेकर जल संकट और विद्युत संकट के साथ-साथ और कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो गई है. मामला इतना गंभीर है कि सभी पदाधिकारी अस्त-व्यस्त हैं. जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए जिला पदाधिकारी प्रणव कुमार ने भागलपुर पीएचईडी एवं संबंधित विभागों को जल आपूर्ति करने का निर्देश दिया था. लेकिन जल संकट जस का तस बना हुआ है.
समस्या से लाखों लोग प्रभावित
भागलपुर में जल संकट की समस्या से लाखों लोग प्रभावित हो रहे हैं. आये दिन आक्रोशित लोगों कभी सड़क जाम तो कभी सरकार और नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करते रहते हैं. लेकिन सरकार के द्वारा सभी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं. जल संकट की समस्या जस की तस है, यह कम होने का नाम नहीं ले रही है, क्योंकि पीएचईडी ने जितने भी बोरिंग लगाए गए थे. उसमें आधा से ज्यादा बोरिंग में पानी ही नहीं है. सभी सूखे पड़े हुए हैं.
डीएम ने दिए कड़े निर्देश
इस बाबत भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने नगर आयुक्त श्याम बिहारी मीणा के साथ पीएचईडी और पैन इंडिया के लोगों के साथ बैठक कर जल संकट का हल ढूंढने का प्रयास किया. सभी विभागों को निर्देशित किया कि पीएचईडी की गाड़ियों की संख्या बढ़ाई जाए. सभी क्षेत्रों में जल वितरण को लेकर वाटर टैंकर को लगाया जाए. अभी जितने टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा है, शहर की जनसंख्या के हिसाब से काफी कम है. फिलहाल जल संकट और विद्युत संकट जैसी समस्या अब भी बरकरार है. सरकार के आला अफसर इसे दूर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं.
वहीं, जिलाधिकारी ने भीषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने के लिए आदेश जारी कर दिए हैं, जो 18 तारीख से प्रभावी रहेगा. इस भीषण गर्मी में जिला पदाधिकारी के आदेश के बाद बच्चों को काफी राहत मिली है.