ETV Bharat / state

भागलपुर में नहीं होगी ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी, 2 जगहों पर रिफिलिंग प्लांट्स शुरू - Oxygen refilling plant started in Bhagalpur

बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की वजह से ज्यादातर अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी हो गई है. हालांकि सरकार इसकी भरपाई की पूरी कोशिश कर रही है. भागलपुर के जिलाधिकारी ने बताया कि अब अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी क्योंकि जिले में रिफिलिंग प्लांट्स शुरू हो गया है.

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट्स
author img

By

Published : Apr 21, 2021, 5:45 PM IST

Updated : Apr 21, 2021, 9:25 PM IST

भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है. बीते दिनों जिले में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में 2 जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू किया गया है. दावा है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग

जिले के अकबरनगर और बरारी बियाड़ा स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन के दो टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं. इससे करीब 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किया जा सकता है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर जा सकता है भरा

जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
इन दोनों ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. लेकिन बुधवार दोपहर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस प्लांट के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि यहां पर काफी तेजी से रिफिलिंग का काम किया जा रहा है.

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
जिले में दो जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट्स शुरू

रिफिलिंग प्लांट में कर्मचारी हो रहे परेशान
ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. कई मरीज के परिजन प्लांट में प्रवेश कर जाते हैं, इससे काम में रुकावट होती है. साथ ही वहां काम करने वाले कर्मचारी संक्रमित होने के डर से परेशान हो जाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

"मरीज के परिजन और ग्राहक प्लांट के अंदर चले आते हैं. इससे काम करने में परेशानी होती है. इसलिए जिला प्रशासन को यहां पर सुरक्षा देनी चाहिए, ताकि हम सभी आसानी से काम कर सकें."- नागेश्वर दास, कर्मचारी

" जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यदि किसी को कोई समस्या हो रही है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम या मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बरारी और अकबरनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम शुरू है. भागलपुर में प्रतिदिन 400 से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई है. प्रशासन की ओर से हर व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
ऑक्सीजन रिफिलिंग करते कर्मचारी

24 घंटे में 51 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से राज्य में कोरोना के कारण मरने वालें की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले सामने आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.

भागलपुर में 3142 एक्टिव केस
इसके अलावा भागलपुर जिले में अबतक 14128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें से 10871 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 115 लोगों की मौत हो गई है. जिले में वर्तमान समय में 3142 एक्टिव केस है.

भागलपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई मरीजों की मौत हो रही है. ऑक्सीजन सिलेंडर की समस्या दूर करने की लगातार कोशिश की जा रही है. बीते दिनों जिले में ऑक्सीजन की कमी का मामला सामने आया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिले में 2 जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू किया गया है. दावा है कि अब ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी नहीं होगी.

यह भी पढ़ें- बेगूसराय में शुरू हुआ एक साल से बंद पड़ा ऑक्सीजन प्लांट, हर रोज 400 सिलेंडर की रिफिलिंग

जिले के अकबरनगर और बरारी बियाड़ा स्थित ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में ऑक्सीजन रिफिलिंग का काम शुरू हो गया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से ऑक्सीजन के दो टैंकर उपलब्ध करवाए गए हैं. इससे करीब 3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिल किया जा सकता है. इससे उम्मीद जताई जा रही है कि जिले में कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी.

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
3 हजार ऑक्सीजन सिलेंडर जा सकता है भरा

जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी कर रहे मॉनिटरिंग
इन दोनों ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट के मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी को दिया गया है. लेकिन बुधवार दोपहर तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी इस प्लांट के निरीक्षण के लिए नहीं पहुंचे. हालांकि यहां पर काफी तेजी से रिफिलिंग का काम किया जा रहा है.

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
जिले में दो जगहों पर ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट्स शुरू

रिफिलिंग प्लांट में कर्मचारी हो रहे परेशान
ऑक्सीजन रिफिलिंग प्लांट में काम कर रहे कर्मचारियों को परेशानी हो रही है. कई मरीज के परिजन प्लांट में प्रवेश कर जाते हैं, इससे काम में रुकावट होती है. साथ ही वहां काम करने वाले कर्मचारी संक्रमित होने के डर से परेशान हो जाते हैं.

पेश है रिपोर्ट

"मरीज के परिजन और ग्राहक प्लांट के अंदर चले आते हैं. इससे काम करने में परेशानी होती है. इसलिए जिला प्रशासन को यहां पर सुरक्षा देनी चाहिए, ताकि हम सभी आसानी से काम कर सकें."- नागेश्वर दास, कर्मचारी

" जिले में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है. यदि किसी को कोई समस्या हो रही है तो वह तुरंत कंट्रोल रूम या मेरे नंबर पर सूचना दे सकते हैं. तुरंत कार्रवाई की जाएगी. बरारी और अकबरनगर में ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग का काम शुरू है. भागलपुर में प्रतिदिन 400 से 500 ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई है. प्रशासन की ओर से हर व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है."- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

Oxygen refilling plants started in two places in Bhagalpur
ऑक्सीजन रिफिलिंग करते कर्मचारी

24 घंटे में 51 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे में 51 लोगों की मौत हो गई. इस तरह से राज्य में कोरोना के कारण मरने वालें की संख्या बढ़कर 1841 हो गई. वहीं राज्य में अब तक संक्रमित हुए व्यक्तियों की संख्या बढ़कर 342059 हो गई है. मंगलवार को कोरोना वायरस 10455 नए मामले सामने आए हैं, उनमें राजधानी पटना में सबसे अधिक 2186 नए मामले सामने आए हैं.

भागलपुर में 3142 एक्टिव केस
इसके अलावा भागलपुर जिले में अबतक 14128 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसमें से 10871 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, 115 लोगों की मौत हो गई है. जिले में वर्तमान समय में 3142 एक्टिव केस है.

Last Updated : Apr 21, 2021, 9:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.