ETV Bharat / state

केंद्रीय कारा में कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक की पढ़ाई शुरू, 14 ने कराया नामांकन

जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों में से 100 निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी कड़ी में 14 कैदियों ने स्नातक डिग्री हासिल करने के लिए नामांकन कराया है. वहीं, 26 जनवरी को सभी साक्षर कैदी परीक्षा देंगे.

कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक की पढ़ाई
कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक की पढ़ाई
author img

By

Published : Jan 24, 2021, 1:52 PM IST

भागलपुर: जिले के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक डिग्री की पढ़ाई शुरू हो गई है. जेल में करीब 14 कैदियों ने इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू किए गए ऑनलाइन स्नातक डिग्री कोर्स के लिए नामांकन कराया है. नामांकन के बाद उनके लिए जेल प्रशासन ने सारी व्यवस्था के साथ ऑनलाइन कक्षा भी आरंभ कराया है. जिसमें सभी नामांकित 14 कैदी नियमित हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि

'जेल में बंद कैदियों के लिए साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की गई है. इसी कड़ी में इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू किए गए स्नातक डिग्री कोर्स के लिए जेल में बंद 14 कैदियों ने नामांकन कराया है. जेल प्रशासन हर सुविधा उसे मुहैया करा रही है. सभी 14 कैदी नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले रहे हैं. जेल प्रशासन सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों में से 100 निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में काफी सफलता मिल रही है. निरीक्षक कैदी को साक्षर बनाने में जेल के अधिकारी उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह और कारा कर्मियों के अलावा साक्षर कैदियों का भी साथ मिल रहा है. जिस कारण 100 निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाया गया है.'- संजय कुमार, जेल अधीक्षक

bhagalpur
कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक की पढ़ाई

बता दें कि जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों में से 100 निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी कड़ी में 14 कैदियों ने स्नातक डिग्री हासिल करने के लिए नामांकन कराया है. वहीं, 26 जनवरी को सभी साक्षर कैदी परीक्षा देंगे. जिसके बाद उन्हें जेल प्रशासन की ओर से उन्हे साक्षर होने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

भागलपुर: जिले के शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा में बंद कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक डिग्री की पढ़ाई शुरू हो गई है. जेल में करीब 14 कैदियों ने इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू किए गए ऑनलाइन स्नातक डिग्री कोर्स के लिए नामांकन कराया है. नामांकन के बाद उनके लिए जेल प्रशासन ने सारी व्यवस्था के साथ ऑनलाइन कक्षा भी आरंभ कराया है. जिसमें सभी नामांकित 14 कैदी नियमित हिस्सा ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें- पटना: जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं पर CM नीतीश ने अर्पित की पुष्पांजलि

'जेल में बंद कैदियों के लिए साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की गई है. इसी कड़ी में इंदिरा गांधी खुला विश्वविद्यालय की तरफ से शुरू किए गए स्नातक डिग्री कोर्स के लिए जेल में बंद 14 कैदियों ने नामांकन कराया है. जेल प्रशासन हर सुविधा उसे मुहैया करा रही है. सभी 14 कैदी नियमित रूप से ऑनलाइन पढ़ाई में हिस्सा ले रहे हैं. जेल प्रशासन सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों में से 100 निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की है. इस मुहिम में काफी सफलता मिल रही है. निरीक्षक कैदी को साक्षर बनाने में जेल के अधिकारी उपाधीक्षक राकेश कुमार सिंह और कारा कर्मियों के अलावा साक्षर कैदियों का भी साथ मिल रहा है. जिस कारण 100 निरक्षर कैदियों को साक्षर बनाया गया है.'- संजय कुमार, जेल अधीक्षक

bhagalpur
कैदियों के लिए ऑनलाइन स्नातक की पढ़ाई

बता दें कि जेल प्रशासन ने सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदियों में से 100 निरीक्षण कैदियों को साक्षर बनाने की मुहिम शुरू की है. इसी कड़ी में 14 कैदियों ने स्नातक डिग्री हासिल करने के लिए नामांकन कराया है. वहीं, 26 जनवरी को सभी साक्षर कैदी परीक्षा देंगे. जिसके बाद उन्हें जेल प्रशासन की ओर से उन्हे साक्षर होने का प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.