भागलपुर: बिहार के भागलपुर की सड़कों पर अब ट्रैफिक नियम की अनदेखी करते ही मोबाइल पर ऑनलाइन चालान का मैसेज पहुंच जाएगा. पांच सेकेंड के अंदर एक ऑटोमेटिक ई-चालान जेनरेट होने लगी है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट बनाने के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को एनआईसी से लिंक कर दिया गया है. ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन का नंबर प्लेट ट्रैक कर तत्काल कंट्रोल कक्ष को भेजा जा रहा है.
पांच सेकेंड में तैयार होगा चालान : ट्रैफिक नियमों को तोड़ने वाली एक गाड़ी का ऑनलाइन चालान पांच सेकेंड में तैयार हो रहा है. परिवहन विभाग के एनआईसी से लिंक होते ही वाहन मालिकों का पूरा ब्यौरा केंद्र को मिल जा रहा है. मंगलवार तक तकनीकी टीम इस बिंदु पर पड़ताल कर रही थी कि कहीं वाहन किसी का और चालान किसी के नाम से तैयार तो नहीं हो रहा. सिस्टम पूरी तरह अपटेड हो गई है. बुधवार से ऑनलाइन चलान चालू हो जायेगा.
कैमरे की नजर से बचना होगा मुश्किल: ट्रैफिक सिग्नल तोड़ने के बाद बच कर निकलना मुश्किल होगा. रेड लाइट की अनदेखी, जेब्रा क्रासिंग जंप करने, नो पार्किंग जोन में गाड़ी पार्क करने, वाहन पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं रहने, चार पहिया वाहन चालक और सवार द्वारा सीट बेल्ट नहीं लगाने, बिना हेलमेट बाइक चलाने वाले ऑनलाइन चालान के दायरे में आएंगे. कंट्रोल एंड कमांड केंद्र की सुविधा व नियंत्रण की बारीकी समझने के लिए पुलिस को भी प्रशिक्षण दिया गया है.
शहर में लगे हैं 1974 सीसीटीवी कैमरे : शहर में 16 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने का कार्य पूरा हो गया है. 1974 सीसीटीवी कैमरे में से अब तक 1844 कैमरे लगाए जा चुके हैं. इमरजेंसी कॉल बाक्स 10 स्थानों पर लगे हैं. वहीं 10 डिस्प्ले स्क्रीन लगाए गए हैं. पांच तरह के स्मार्ट कैमरे लगाए गए. शहर में पांच प्रकार के करीब एक हजार कैमरे लगाए जाएंगे. इनमें दो तरह के ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्नाइजेशन, तीसरा कैमरा रेड लाइट वायलेशन व चौथा कैमरा स्पीड वायलेशन डिटेक्शन कैमरा होगा.
"बुधवार से ऑटोमेटिक चालान काटी जाएगी. हर तरीके से व्यवस्था को दुरुस्त कर दी गई है. शहर वासियों से अनुरोध है की बाइक चलाते समय दो ही लोग बैठे और मजबूती वाले हेलमेट का प्रयोग करें. कैमरा से ऑनलाइन चालान काटी जाएगी ताकि शहर में ट्रैफिक समस्या उत्पन्न ना हो."- आशीष कुमार, ट्रैफिक डीएसपी
ये भी पढ़ें : Bhagalpur Trafic Rule: बिना हेलमेट और बेल्ट के वाहन चलाने वाले सावधान, पटना की तर्ज पर कटेगा ऑनलाइन चालान