भागलपुर : जिले में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया. जबरदस्त सिलेंडर ब्लास्ट से एक की मौत हो गयी. वहीं 25 लोग जख्मी हैं. जबकि, 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
चाय बनाने के दौरान हुआ हादसा
ये हादसा कहलगांव के रसलपुर थाना क्षेत्र के भोलसर में हुआ. जानकारी के अनुसार एक घर में खाना बनाने के दौरान गैस रिसाव होने लगा. जिससे आग लग गयी. देखते-ही-देखते सिलेंडर ब्लास्ट कर गया.
-
गया में मॉनसून के साथ जापानी बुखार ने दी दस्तक, इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत https://t.co/9smBnmghCY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 23, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गया में मॉनसून के साथ जापानी बुखार ने दी दस्तक, इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत https://t.co/9smBnmghCY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 23, 2019गया में मॉनसून के साथ जापानी बुखार ने दी दस्तक, इलाज के दौरान 16 मरीजों की मौत https://t.co/9smBnmghCY
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 23, 2019
ईटीवी भारत के संवाददाता हुए घायल
इस हादसे में ईटीवी भारत के संवाददाता संजीत कुमार भी घायल हो गए हैं. उनके दोनों पैर और हाथों में गंभीर चोटें आयी है. सभी घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.