भागलपुर: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का नामांकन शुक्रवार से शुरू हो गया है. भागलपुर जिले में पांच विधानसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में मतदान 3 नवंबर को होना है, इसको लेकर जिले में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, हालांकि पहले दिन भागलपुर और नाथनगर विधानसभा के लिए किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल नहीं किया. पहले दिन दोनों विधानसभा क्षेत्र के 11 प्रत्याशियों ने एनआर रसीद कटाई है. इसमें भागलपुर विधानसभा के लिए 6 लोगों ने, तो वहीं, नाथनगर के लिए 5 लोगों ने रसीद कटायी है.
नामांकन के लिए प्रशासन की तैयारियां पूरी
बता दें कि भागलपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के लिए नामांकन की जिम्मेदारी सदर अनुमंडल अधिकारी आशीष नारायण को दी गई है. जबकि, नाथनगर की जिम्मेदारी एडीएम राजेश झा राजा को दी गई है. इसको लेकर दोनों जगह पूरी तैयारी भी कर ली गई है. इसके अलावा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ मजिस्ट्रेट को भी लगाया गया है.
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि नामांकन की प्रक्रिया 9 तारिख से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक चलेगी. इसके बाद स्कूटनी और नाम वापस लिए जाएंगे और मतदान 3 नवंबर को होगा. डीएम ने बताया कि सदर अनुमंडल कार्यालय में भागलपुर विधानसभा और अपर समाहर्ता कार्यालय में नाथनगर विधानसभा के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा, इसे लेकर अनुमंडल अधिकारी ने 10 स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की है. उन्होंने कहा कि तीनों स्थान पर पार्किंग स्थल भी बनाए गए हैं.
भागलपुर में नामांकन प्रक्रिया शुरू
आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव तीन चरणों में होना है. दूसरे चरण में 94 सीटों पर मतदान 3 नवंबर को होना है और नामांकन की प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू हो गई है. 16 अक्टूबर अंतिम तारीख है और 17 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. वहीं, नाम वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर है. 3 नवंबर को मतदान होना है और 10 को मतगणना होगी.
भागलपुर जिले की विधानसभा क्षेत्र के नाम
- भागलपुर
- नाथनगर
- पीरपैंती
- गोपालपुर
- बिहपुर