ETV Bharat / state

दिल से Thank You..! निर्दयी मां-बाप ने नवजात को पुल पर फेंका, पुलिस ने आवाज सुनकर बचायी जान - ईटीवी भारत बिहार

भागलपुर में पुलिस ने मानवता का ऐसा चेहरा दिखाया है कि हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है. जब एक मां-बाप ने नवजात को मरने के लिए थैले में बंद कर पुल पर फेंक दिया, तो पुलिस वाले भगवान बनकर आए. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 22, 2023, 9:31 PM IST

Updated : Sep 22, 2023, 11:09 PM IST

  • भागलपुर पुलिस की सतर्कता से बची नवजात शिशु की जान !
    विक्रमशिला सेतु की पोल संख्या - 113 के पास, पुलिस को थैले में एक नवजात शिशु मिला। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की गई I
    .
    .#BiharPolice #Bihar #janpolice @PoliceBhagalpur @IPRD_Bihar pic.twitter.com/mjkayWRj1u

    — Bihar Police (@bihar_police) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भागलपुर : वैसे तो पुलिस का नाम सुनने से अक्सर ही कोर्ट-कचहरी या फिर क्राइम की सीन की याद आती है. कई बार पुलिस वाले के वर्दी भी दागदार होते हैं. पर ऐसे में भी कई मौके आते हैं जिसमें पुलिस को पीठ थपथपाने का मन करता है. कुछ ऐसा ही भागलपुर में देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें - Bihar Crime: 'आधी रात को नवजात के रोने की आवाज सुनी.. तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया..' चश्मदीद ने बतायी सच्चाई

भागलपुर में नवजात को पुल पर फेंका : एक निर्दयी मां-बाप ने नवजात बच्ची को थैले में लपेटकर विक्रमशिला सेतु पर रख दिया. वह बच्ची थैले के अंदर से कराह रही थी. इसी बीच विक्रमशिला टीओपी की गश्ती टीम वहां से गुजर रही थी. जैसे ही उनको बच्ची की आवाज सुनाई पड़ी तो वहां पहुंचे.

मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसवाले : पुलिस के जवान नवजात बच्ची को विक्रमशिला सेतु की पोल संख्या 113 के पास उठाकर तुरंत मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की गई. कुल मिलाकर देखें तो भागलपुर पुलिस की सतर्कता से नवजात शिशु की जान बच गयी.

अस्पताल में जारी है इलाज : फिलहाल बच्ची तो डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है. डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा आवश्यक उपचार और देखभाल किया जा रहा है. पर जिस तरह से नवजात को तड़पने के लिए छोड़ दिया गया वह कहां का न्याय है. क्या मां का कलेजा नहीं कांपा होगा. जिसको 9 महीने तक अपने गर्भ में रखा उसे मरने के लिए पुल पर फेंक दिया.

लगतार इस तरह के मामले आ रहे सामने : यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में समाज के हर वर्ग को इसके बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. आखिर हमारा समाज कहां जा रहा है.

  • भागलपुर पुलिस की सतर्कता से बची नवजात शिशु की जान !
    विक्रमशिला सेतु की पोल संख्या - 113 के पास, पुलिस को थैले में एक नवजात शिशु मिला। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की गई I
    .
    .#BiharPolice #Bihar #janpolice @PoliceBhagalpur @IPRD_Bihar pic.twitter.com/mjkayWRj1u

    — Bihar Police (@bihar_police) September 22, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भागलपुर : वैसे तो पुलिस का नाम सुनने से अक्सर ही कोर्ट-कचहरी या फिर क्राइम की सीन की याद आती है. कई बार पुलिस वाले के वर्दी भी दागदार होते हैं. पर ऐसे में भी कई मौके आते हैं जिसमें पुलिस को पीठ थपथपाने का मन करता है. कुछ ऐसा ही भागलपुर में देखने को मिला है.

ये भी पढ़ें - Bihar Crime: 'आधी रात को नवजात के रोने की आवाज सुनी.. तीसरी मंजिल से नीचे फेंका गया..' चश्मदीद ने बतायी सच्चाई

भागलपुर में नवजात को पुल पर फेंका : एक निर्दयी मां-बाप ने नवजात बच्ची को थैले में लपेटकर विक्रमशिला सेतु पर रख दिया. वह बच्ची थैले के अंदर से कराह रही थी. इसी बीच विक्रमशिला टीओपी की गश्ती टीम वहां से गुजर रही थी. जैसे ही उनको बच्ची की आवाज सुनाई पड़ी तो वहां पहुंचे.

मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे पुलिसवाले : पुलिस के जवान नवजात बच्ची को विक्रमशिला सेतु की पोल संख्या 113 के पास उठाकर तुरंत मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां नवजात पूरी तरह स्वस्थ है. पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चे को आवश्यक मेडिकल सुविधा प्रदान की गई. कुल मिलाकर देखें तो भागलपुर पुलिस की सतर्कता से नवजात शिशु की जान बच गयी.

अस्पताल में जारी है इलाज : फिलहाल बच्ची तो डॉक्टर की देखरेख में रखा गया है. डॉक्टर और नर्स की टीम द्वारा आवश्यक उपचार और देखभाल किया जा रहा है. पर जिस तरह से नवजात को तड़पने के लिए छोड़ दिया गया वह कहां का न्याय है. क्या मां का कलेजा नहीं कांपा होगा. जिसको 9 महीने तक अपने गर्भ में रखा उसे मरने के लिए पुल पर फेंक दिया.

लगतार इस तरह के मामले आ रहे सामने : यह कोई पहली घटना नहीं है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. ऐसे में समाज के हर वर्ग को इसके बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. आखिर हमारा समाज कहां जा रहा है.

Last Updated : Sep 22, 2023, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.