भागलपुर : जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी की एक बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल, सैंडिस कंपाउंड स्थित रेड क्रॉस सोसाइटी परिसर में सैकड़ों की संख्या में दिव्यांग लोगों को बांटने के लिए लाया गया ट्राई साइकिल खुले में पड़ा हुआ है. ट्राई साइकिल बारिश में भीग रहा हैं, लेकिन इले देखने वाला कोई नहीं है.
लाखों की राशि होती है आवंटित
बता दें कि रेड क्रॉस सोसाइटी सरकारी गाइडलाइन के अनुसार काम करता है. लेकिन रेड क्रॉस की लापरवाही के कारण ट्राई साइकिल खुले में पड़ा है. साइकिल में जंग भी लग रहा है. इसे सरकारी पैसे का दुरुपयोग ही कहा जाएगा. यह ट्राई साइकिल पिछले 2 महीने से खुले में पड़ा हुआ है, सभी साइकिल नई है. रेड क्रॉस सोसाइटी के अंतर्गत ही दिव्यांग पुनर्वास केंद्र संचालित हो रहा है.
आंकड़ों के अनुसार हर वर्ष दिव्यांगों को 450 ट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, बैसाखी दिए जा रहे हैं. दिव्यांगों के पुनर्वास के लिए दिव्यांग अधिकार अधिनियम के तहत लोन दिलाने की व्यवस्था रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा किया जाता है. रेड क्रॉस सोसाइटी की टीम जिले के सभी प्रखंडों में काम करती है. यहां मेडिकल और आपदा की टीम भी कार्य करती है. इसके 650 सदस्य हैं. रेड क्रॉस सोसाइटी के लिए जिला प्रशासन द्वारा सरकार की ओर से लाखों की राशि आवंटित की जाती है.
मिलने से कर दिया इंकार
इस संबंध में रेड क्रॉस सोसाइटी के आपदा प्रभारी मनोज कुमार पांडे से कई बार जानकारी के लिए संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने मिलने से इंकार कर दिया और कुछ भी कहने से भी साफ मना कर दिया. वहीं जिलाधिकारी से मिलने के लिए दफ्तर पहुंचा, लेकिन वह भी दफ्तर में नहीं थे.
कोरोनावायरस का प्रकोप
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि जिस तरह से खुले में ट्राई साइकिल रखा हुआ है. ये काफी दुर्भाग्य की बात है. यह जिला प्रशासन का दायित्व बनता है कि उन्हें कवर कर रखा जाए या फिर किसी शेड के नीचे रखवाया जाए. क्योंकि काफी मेहनत के बाद राजस्व प्राप्ति होती है और ऐसे में साइकिल जिस जरूरतमंद को मिलना चाहिए, उन्हें नहीं मिल पाएगा. साइकिल खराब हो जाएगी. वहीं, उन्होंने कहा कि अभी कोरोनावायरस का प्रकोप है. ये सही बात है कि प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं है. अभी लोगों को राशन कैसे मिले इस पर ध्यान है, लेकिन उस ट्राई साइकिल पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए.