नवगछिया: बिहार के नवगछिया पुलिस जिला के निवासियों के लिए यह खबर सुकून देने वाली है. अगर आप पूरे परिवार के साथ कहीं बाहर जा रहे हैं और घर में ताला बंद करना मजबूरी है, तो सेंधमारी की चिंता नहीं करें. अब आपके सूने घर की रखवाली नवगछिया पुलिस करेगी. इसके लिए आपको बाहर जाने से पहले थाने में सूचना देनी होगी. दरअसल, बंद घरों में लगातार हो रही चोरी की घटना से आम आदमी का पुलिस प्रशासन से विश्वास उठता देख नवगछिया पुलिस ने यह पहल शुरू की है.
"यदि कोई व्यक्ति घर में ताला लगाकर बाहर जा रहा है, तो उसकी सूचना थाना और टीओपी को जरूर दें. गश्ती पार्टी नियमित उस घर पर जाएगी, ताकि चोरी की घटना को रोका जा सके. गश्ती पुलिस उस घर पर जाने का उल्लेख थाना की डायरी में करेगी."- सुशांत कुमार सरोज, नवगछिया एसपी
रखवाली की प्रक्रिया डायरी में दर्ज करेगीः एसपी ने इसके लिए अलग से पंजी खोलने का निर्देश दिया है. इसमें सब दर्ज होगा. मसलन जैसे ही पुलिस के पास गृह स्वामी बाहर जाने की सूचना देंगे उसे दर्ज कर लिया जाएगा. इसके बाद गश्ती पुलिस की जिम्मेवारी होगी की वह उस घर पर जाकर देख रेख करे. जब पुलिस वहां जाएगी तो उसे डायरी में दर्ज किया जाएगा. बता दें कि अक्सर यह देखा जा रहा था कि जैसे ही कोई व्यक्ति घर में ताला मारकर बाहर जाता था, चोर वहां धावा बोल देता था. सेंधमारी कर चोरी की वारदात को अंजाम देता था.
नवगछिया पुलिस को मिली एसटीएफ की टुकड़ीः नवगछिया पुलिस जिला पुलिस को एसटीएफ चीता नाम से एक पुलिस यूनिट मिली है. उस यूनिट को इस्माइलपुर के केलाबाड़ी में ठहराया गया है. एसटीएफ पुलिस को टॉप टेन अपराधियों की सूची सौंप दी गई है. क्राइम एडजस्ट कम्यूनिटी का भी गठन किया जायेगा. गरीब आदमी की फसल पर दबंग कब्जा जमा लेते थे. इस पर भी रोक लगायी जाएगी.
इसे भी पढ़ें- SI समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड, कार्य में लापरवाही बरतने पर नवगछिया एसपी ने गिराई गाज
इसे भी पढ़ें- नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान