ETV Bharat / state

बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप: पुरुष में नालंदा और महिला में बांका ने मारी बाजी

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नालंदा टीम के खिलाड़ी रोहित को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार समस्तीपुर के मुरारी को दिया गया. वहीं वोमेन ऑफ द मैच बांका की रश्मि को और वोमेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भागलपुर की खुशी को दिया गया.

author img

By

Published : May 30, 2019, 8:54 AM IST

विजेता टीम

भागलपुर: नाथनगर उच्च विद्यालय रन्नूचक मकंदपुर मे चल रहे तीन दिवसीय बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल महिला और पुरुष चैंपियनशिप का समापन हो गया. पुरुष वर्ग में नालंदा ने और महिला वर्ग में बांका ने खिताब अपने नाम किया. महिला वर्ग के फाइनल मैच में बांका ने भागलपुर को 3-1 से हराया और पुरुष वर्ग में नालंदा ने समस्तीपुर को 3-2 से हराया.

समस्तीपुर और भागलपुर की टीम रही उपविजेता
पुरुष वर्ग में समस्तीपुर और महिला वर्ग में भागलपुर की टीम उपविजेता रही. दोनों वर्गों का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. फाइनल मैच में टीमें लगातर एक दूसरे पर दबाव बनाए रखी. फाइनल मैच के बाद आयोजन समिति की ओर से पुरुष वर्ग में विजेता का पुरस्कार नालंदा को और उपविजेता का पुरस्कार समस्तीपुर को दिया गया. वहीं महिला वर्ग में बांका को विजेता का और भागलपुर को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया.

ये रहे मैच के धुरंधर
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नालंदा टीम के खिलाड़ी रोहित को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार समस्तीपुर के मुरारी को दिया गया. वहीं वोमेन ऑफ द मैच बांका की रश्मि को और वोमेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भागलपुर की खुशी को दिया गया. सर्वश्रेष्ट कोच का पुरस्कार बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के इवेंट सचिव अजय राय को दिया गया.

बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में नालंदा ने बेगूसराय को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं महिला वर्ग में भागलपुर ने घोघा को 3 -0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पुरस्कार वितरण के बाद विजेता खिलाड़ियों की खुशी चरम पर थी. फाइनल मैच का विधिवत उदघाटन नगर विधायक अजित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पुरस्कार वितरण के बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

देर रात तक रही दर्शकों की भीड़
फाइनल मैच को लेकर देर रात तक सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. मंच का संचालन संयोजक नीलकमल राय ने किया. मौके पर अध्यक्ष अनिमेष कुमार, बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, दिलीप कुमार, आजाद, राजेश कुमार, पम्पेश, मिथुन सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

भागलपुर: नाथनगर उच्च विद्यालय रन्नूचक मकंदपुर मे चल रहे तीन दिवसीय बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल महिला और पुरुष चैंपियनशिप का समापन हो गया. पुरुष वर्ग में नालंदा ने और महिला वर्ग में बांका ने खिताब अपने नाम किया. महिला वर्ग के फाइनल मैच में बांका ने भागलपुर को 3-1 से हराया और पुरुष वर्ग में नालंदा ने समस्तीपुर को 3-2 से हराया.

समस्तीपुर और भागलपुर की टीम रही उपविजेता
पुरुष वर्ग में समस्तीपुर और महिला वर्ग में भागलपुर की टीम उपविजेता रही. दोनों वर्गों का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा. फाइनल मैच में टीमें लगातर एक दूसरे पर दबाव बनाए रखी. फाइनल मैच के बाद आयोजन समिति की ओर से पुरुष वर्ग में विजेता का पुरस्कार नालंदा को और उपविजेता का पुरस्कार समस्तीपुर को दिया गया. वहीं महिला वर्ग में बांका को विजेता का और भागलपुर को उपविजेता का पुरस्कार दिया गया.

ये रहे मैच के धुरंधर
मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार नालंदा टीम के खिलाड़ी रोहित को और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार समस्तीपुर के मुरारी को दिया गया. वहीं वोमेन ऑफ द मैच बांका की रश्मि को और वोमेन ऑफ द टूर्नामेंट का पुरस्कार भागलपुर की खुशी को दिया गया. सर्वश्रेष्ट कोच का पुरस्कार बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के इवेंट सचिव अजय राय को दिया गया.

बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप

सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
पुरुष वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच में नालंदा ने बेगूसराय को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. वहीं महिला वर्ग में भागलपुर ने घोघा को 3 -0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया. पुरस्कार वितरण के बाद विजेता खिलाड़ियों की खुशी चरम पर थी. फाइनल मैच का विधिवत उदघाटन नगर विधायक अजित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. पुरस्कार वितरण के बाद मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई.

देर रात तक रही दर्शकों की भीड़
फाइनल मैच को लेकर देर रात तक सैंकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लगी रही. मंच का संचालन संयोजक नीलकमल राय ने किया. मौके पर अध्यक्ष अनिमेष कुमार, बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशीष प्रसाद सिंह, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, दिलीप कुमार, आजाद, राजेश कुमार, पम्पेश, मिथुन सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.

Intro:
भागलपुर:-नाथनगर उच्च विद्यालय रन्नूचक मकंदपुर मे चल रहे तीन दिवसीय बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप ( महिला व पुरुष) का खिताब पुरुष वर्ग मे नालंदा ने और महिला वर्ग मे बांका ने अपने नाम किया ।महिला वर्ग के फाइनल मैच मे बांका ने भागलपुर को 3-1 से हराकर विजेता रही और पुरुष वर्ग मे नालंदा ने समस्तीपुर को 3-2 से हराकर विजेता रहा ।इस तरह से पुरुष वर्ग मे समस्तीपुर और महिला मे भागलपुर की टीम उपविजेता रही ।दोनो वर्गो का फाइनल मुकाबला काफी रोमांचक रहा ।दोनों वर्गो के फायनल मैच ने टीम लगातर एक दुसरे पर दवाव बनाई रही ।फाइनल मैच के बाद आयोजन समिति के द्वारा पुरुष वर्ग मे विजेता का पुरष्कार नालंदा को और उपविजेता का पुरष्कार समस्तीपुर को दिया गया ।वहीं महिला वर्ग मे बांका को विजेता का और भागलपुर को उपविजेता का पुरष्कार दिया गया ।मैन ऑफ द मैच का खिताब नालंदा टीम के खिलाड़ी रोहित को तथा मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब समस्तीपुर के मुरारी को दिया गया ।वहीं वोमेन ऑफ द मैच बांका की रश्मी को और वोमेन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भागलपुर की खुशी को दिया गया ।सर्वश्रेष्ट कोच का पुरष्कार बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के इवेंट सचिव अजय राय को दिया गया । इसके पूर्व पुरुष वर्ग मे दूसरा सेमीफाइनल मैच मे नालंदा ने बेगुसारय को 3-0 से हराकर और महिला वर्ग मे दूसरा सेमीफाइनल मे भागलपुर ने घोघा को 3 -0 से हराकर फाइनल ने प्रवेश किया । पुरस्कार वितरण के बाद विजेता खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना न रहा । फाइनल मैच का विधिवत उदघाटन नगर विधायक अजित शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । पुरष्कार वितरण के पश्चात मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई ।कलाकारों द्वारा विभिन फिल्मी गीत व गजल की प्रस्तुति से खिलाड़ियों का मन मोह लिया ।फाइनल मैच को लेकर देर रात तक सैंकड़ों ग्रामीणो की भीड़ लगी रही ।मंच का संचालन संयोजक निलकमल राय ने किया ।मौके पर अध्यक्ष अनिमेष कुमार,बिहार वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव रामाशिष प्रसाद सिंह,कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल,दिलीप कुमार,आजाद,राजेस कुमार,पम्पेश,मिथुन सहित आयोजन समिति के सभी सदस्य मौजूद थे ।Body:जिला वॉलीबॉल संघ, दीवाना क्लब मकंदपुर, विक्रमशिला स्पोर्ट्स अकैडमी के द्वारा चल रहे तीन दिवसीय बिहार राज्य यूथ वॉलीबॉल चैंपियनशिप का हुआ समापनConclusion: महिला वर्ग में बांका वह पुरुष वर्ग में नालंदा विजेता, सभी विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.