ETV Bharat / state

जेल में 4 मुस्लिम महिलाओं समेत 132 बंदी कर रहे छठ पूजा, कारागार प्रशासन ने किए इंतजाम - ईटीवी भारत

बिहार में होने वाले लोक आस्था के महापर्व में हर कोई बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं. इस बार भागलपुर की जेल में मुस्लिम महिलाएं (Muslim women) भी छठ कर रही हैं. जो छठ पूजा (Chhath Puja) के प्रति उनकी आस्था को दर्शाता है. पढ़ें पूरी खबर.....

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 2:24 PM IST

भागलपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) एक ऐसा पर्व है, जिससे बिहार का कोई कोना अछूता नहीं रहता. इस पर्व को कई मुस्लिम धर्म के लोग भी करते हैं. इतना ही नहीं जेल के कैदी भी इस पर्व को करते हैं. इस बार जेल में मुस्लिम महिलाएं (Muslim women) भी छठ कर रही हैं. कैदियों को छठ पर्व करने के लिए सारी सुविधा जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.

ये भी पढ़ेंः गंगा पथवे का इस्तेमाल कर पटना के किसी भी घाट तक पहुंच सकते हैं छठव्रती, प्रशासन मुस्तैद

भागलपुर के तीन जेल में 4 मुस्लिम महिला समेत 132 कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. महिला जेल में 65 महिला, सेंट्रल जेल में 42 और कैंप जेल में 25 कैदी भगवान सूर्य की उपासना करेंगे. छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.

जेल में कैदियों को सारी पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. प्रसाद तैयार करने के लिए अलग से मिट्टी का चूल्हा भी दिया गया है. जेल में बने तालाब की सफाई कराई गई है. जिसमें कैदी अर्घ्य देंगे. छठ महापर्व सोमवार से नहाय खाय से शुरू हो गया है.

देखें वीडियो

छठ व्रती महिला मंडल कारा में 65 महिला बंदी इस बार छठ व्रत कर रही है. इसमें 4 मुस्लिम महिला बंदी शामिल हैं. व्रत करने वाली मुस्लिम महिला बंदियों में महनाज बेगम, सलमा खातून, हदीसन खातून और नसीमा खातून हैं. सेंट्रल जेल में कुल 42 पुरुष और बंदी और कैंप जेल में 25 पुरुष बंदी इस वर्ष छठ व्रत कर रहे हैं. राज्य में छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी राज्य के सभी जिलों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. भागलपुर में भी शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा विशेष केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा में जेल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

दोनों जिलों के अधीक्षकों ने बताया कि जेल के भीतर ही मौजूद तालाब की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. छठ व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के साथ कई सुविधाएं भी व्रत करने वाले बंदियों को मुहैया कराई गई हैं. हिंदू संस्कृति में प्राया देखा जाता है कि महिला ही धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य भागीदारी निभाते हैं. लेकिन छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसे महिला पुरुष सभी करते हैं. वहीं, भागलपुर साहिबगंज की 90 वर्षीय केसरी देवी 40 वर्षों से छठ व्रत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि छठ व्रत करने से परिवार भरा पूरा है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों को बांटी पूजा सामग्री, लोगों से की कोरोना का टीका लेने की अपील

बता दें कि छठ महापर्व में अब युवक-युवती भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं. उनकी श्रद्धा और भक्ति देखते ही बनती है. छठ महापर्व में व्रत रखते हैं इतना ही नहीं छठ में चढ़ने वाला डाला को सिर पर खुद घर से गंगा घाट तक लेकर जातें हैं. बुजुर्ग महिला और पुरुष भी अपनी उम्र को पीछे छोड़कर व्रत रखतें हैं.

भागलपुरः लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा (Chhath Puja 2021) एक ऐसा पर्व है, जिससे बिहार का कोई कोना अछूता नहीं रहता. इस पर्व को कई मुस्लिम धर्म के लोग भी करते हैं. इतना ही नहीं जेल के कैदी भी इस पर्व को करते हैं. इस बार जेल में मुस्लिम महिलाएं (Muslim women) भी छठ कर रही हैं. कैदियों को छठ पर्व करने के लिए सारी सुविधा जेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जाती है.

ये भी पढ़ेंः गंगा पथवे का इस्तेमाल कर पटना के किसी भी घाट तक पहुंच सकते हैं छठव्रती, प्रशासन मुस्तैद

भागलपुर के तीन जेल में 4 मुस्लिम महिला समेत 132 कैदी छठ पर्व कर रहे हैं. महिला जेल में 65 महिला, सेंट्रल जेल में 42 और कैंप जेल में 25 कैदी भगवान सूर्य की उपासना करेंगे. छठ व्रतियों के लिए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई है.

जेल में कैदियों को सारी पूजन सामग्री उपलब्ध कराई गई है. प्रसाद तैयार करने के लिए अलग से मिट्टी का चूल्हा भी दिया गया है. जेल में बने तालाब की सफाई कराई गई है. जिसमें कैदी अर्घ्य देंगे. छठ महापर्व सोमवार से नहाय खाय से शुरू हो गया है.

देखें वीडियो

छठ व्रती महिला मंडल कारा में 65 महिला बंदी इस बार छठ व्रत कर रही है. इसमें 4 मुस्लिम महिला बंदी शामिल हैं. व्रत करने वाली मुस्लिम महिला बंदियों में महनाज बेगम, सलमा खातून, हदीसन खातून और नसीमा खातून हैं. सेंट्रल जेल में कुल 42 पुरुष और बंदी और कैंप जेल में 25 पुरुष बंदी इस वर्ष छठ व्रत कर रहे हैं. राज्य में छठ पर्व की महत्ता को देखते हुए हर साल की तरह इस साल भी राज्य के सभी जिलों में छठ पर्व मनाया जा रहा है. भागलपुर में भी शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा विशेष केंद्रीय कारा और महिला मंडल कारा में जेल प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है.

दोनों जिलों के अधीक्षकों ने बताया कि जेल के भीतर ही मौजूद तालाब की साफ-सफाई का कार्य शुरू कर दिया गया है. छठ व्रत में इस्तेमाल होने वाली सामग्री के साथ कई सुविधाएं भी व्रत करने वाले बंदियों को मुहैया कराई गई हैं. हिंदू संस्कृति में प्राया देखा जाता है कि महिला ही धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य भागीदारी निभाते हैं. लेकिन छठ ही एक ऐसा पर्व है जिसे महिला पुरुष सभी करते हैं. वहीं, भागलपुर साहिबगंज की 90 वर्षीय केसरी देवी 40 वर्षों से छठ व्रत कर रही हैं. उन्होंने बताया कि छठ व्रत करने से परिवार भरा पूरा है.

ये भी पढ़ेंः मंत्री सम्राट चौधरी ने छठ व्रतियों को बांटी पूजा सामग्री, लोगों से की कोरोना का टीका लेने की अपील

बता दें कि छठ महापर्व में अब युवक-युवती भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने लगे हैं. उनकी श्रद्धा और भक्ति देखते ही बनती है. छठ महापर्व में व्रत रखते हैं इतना ही नहीं छठ में चढ़ने वाला डाला को सिर पर खुद घर से गंगा घाट तक लेकर जातें हैं. बुजुर्ग महिला और पुरुष भी अपनी उम्र को पीछे छोड़कर व्रत रखतें हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.