ETV Bharat / state

भागलपुर: दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, मामला दर्ज - crime

एक विवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

भागलपुर
author img

By

Published : Jul 3, 2019, 8:34 AM IST

भागलपुर: प्रदेश में दहेजबंदी के लिए कड़ा कानून है. इसके बाद भी दहेज प्रत्याड़ना का मामला थम नहीं रहा है. जिले में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले की नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा का है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व बबलू मंडल अपनी बेटी प्रीति कुमारी की शादी नवादा निवासी अमित कुमार से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसके परिजनों को मंगलवार दोपहर को उसकी हत्या का सूचना मिली.

परिजन का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, ससुराल वाले सभी अपने घर छोड़ कर फरार है.

भागलपुर: प्रदेश में दहेजबंदी के लिए कड़ा कानून है. इसके बाद भी दहेज प्रत्याड़ना का मामला थम नहीं रहा है. जिले में एक विवाहिता को दहेज के लिए हत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं, पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

मामला जिले की नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा का है. बताया जा रहा है कि एक वर्ष पूर्व बबलू मंडल अपनी बेटी प्रीति कुमारी की शादी नवादा निवासी अमित कुमार से की थी. शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. उसके परिजनों को मंगलवार दोपहर को उसकी हत्या का सूचना मिली.

परिजन का बयान

पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. वहीं, ससुराल वाले सभी अपने घर छोड़ कर फरार है.

Intro:एक वर्ष पहले ब्याही गयी विवाहिता की गला दबा कर हत्या, घर छोड़ कर भागे ससुराल वाले
-         पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम, मायके के परिजनों को सौंपा
-         लत्तीपुर गौरीपुर है मायके, एक वर्ष पहले गुजरात में हुई थी शादी
-         मामले की प्राथमिकी दर्ज, पति, सास, गोतनी और भैसुर नामजद
-         छानबीन में जुटी नवगछिया पुलिस, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू



नवगछिया : महज एक वर्ष पहले ब्याही गयी गौरीपुर लत्तीपुर की ब्याहता बबलू मंडल की पुत्री प्रीति कुमारी 20 की गला दबा कर हत्या उसके ससुराल वालों ने नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा वार्ड ग्यारह स्थित घर पर कर दी है. स्थानीय लोगों और मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है. विवाहिता के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की बाबत नवगछिया थाने में मृतिका के पिता ने उसके पति नवादा निवासी अमित कुमार उर्फ लूचो मंडल, भैसुर डोमी मंडल, सास और गोतनी व अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. नवगछिया पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. मृतिका के पिता बबलू मंडल ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पहले अमित मंडल से की थी. अमित और उसका पूरा परिवार गुजरात में ही मजदूरी करता था. कुल मिला कर उसे मेहनती परिवार लगा था इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कर दी. शादी गुजरात में ही हुई थी और उस समय उन्होंने करीब डेढ़ लाख रूपये खर्च भी किये थे. बबलू मंडल ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन तीन से चार माह बीतते ही उनसे मोटरसाइकिल, पलंग और जेवर की मांग की जाने लगी. जब दहेज देने में उन्होंने असमर्थता जतायी तो बोला गया कि अगर दहेज नहीं मिलेगा तो आपकी बेटी की कभी भी हत्या कर देंगे. बबलू मंडल ने कहा कि वे भी किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं. ऐसी स्थिति में वे दहेज देने की स्थिति में नहीं थे. इतने पर भी उन्होंने जेवर के रूप में एक जोड़ी कान की बाली अपनी पुत्री के ससुराल वालों को दे दिया. इसके बाद भी मोटरसाइकिल की मांग की जाती रही. करीब डेढ़ माह पहले ही उसकी पुत्री अपने पति के साथ नवादा वार्ड नंबर ग्यारह स्थित अपने पैतृक घर पर आयी थी. मंगलवार को दोपहर में उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. वे लोग अपने परिजनों के साथ भागे भागे नवगछिया नवादा पहुंचे तो देखा कि घर पर कोई नहीं था और घर में उसकी पुत्री की लाश पड़ी हुई थी. मामले में नवगछिया के थानेदार राजकपूर चौरसिया ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.Body:पुलिस ने शव का करवाया पोस्टमार्टम, मायके के परिजनों को सौंपा

स्थानीय लोगों और मायके वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की है. विवाहिता के ससुराल के सभी सदस्य घर छोड़ कर फरार हो गये हैं. नवगछिया पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. मामले की बाबत नवगछिया थाने में मृतिका के पिता ने उसके पति नवादा निवासी अमित कुमार उर्फ लूचो मंडल, भैसुर डोमी मंडल, सास और गोतनी व अन्य के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.Conclusion:छानबीन में जुटी नवगछिया पुलिस, गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू


नवगछिया पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गयी है. मृतिका के पिता बबलू मंडल ने बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी एक वर्ष पहले अमित मंडल से की थी. अमित और उसका पूरा परिवार गुजरात में ही मजदूरी करता था. कुल मिला कर उसे मेहनती परिवार लगा था इसलिए उन्होंने अपनी पुत्री की शादी कर दी. शादी गुजरात में ही हुई थी और उस समय उन्होंने करीब डेढ़ लाख रूपये खर्च भी किये थे. बबलू मंडल ने बताया कि शादी के कुछ दिन बाद सब कुछ ठीक ठाक चला लेकिन तीन से चार माह बीतते ही उनसे मोटरसाइकिल, पलंग और जेवर की मांग की जाने लगी. जब दहेज देने में उन्होंने असमर्थता जतायी तो बोला गया कि अगर दहेज नहीं मिलेगा तो आपकी बेटी की कभी भी हत्या कर देंगे. बबलू मंडल ने कहा कि वे भी किसी तरह से मेहनत मजदूरी करके गुजर बसर करते हैं. ऐसी स्थिति में वे दहेज देने की स्थिति में नहीं थे. इतने पर भी उन्होंने जेवर के रूप में एक जोड़ी कान की बाली अपनी पुत्री के ससुराल वालों को दे दिया. इसके बाद भी मोटरसाइकिल की मांग की जाती रही. करीब डेढ़ माह पहले ही उसकी पुत्री अपने पति के साथ नवादा वार्ड नंबर ग्यारह स्थित अपने पैतृक घर पर आयी थी. मंगलवार को दोपहर में उन्हें सूचना मिली की उनकी पुत्री की हत्या कर दी गयी है. वे लोग अपने परिजनों के साथ भागे भागे नवगछिया नवादा पहुंचे तो देखा कि घर पर कोई नहीं था और घर में उसकी पुत्री की लाश पड़ी हुई थी. मामले में नवगछिया के थानेदार राजकपूर चौरसिया ने कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.