ETV Bharat / state

Bhagalpur Love Story: 4 बच्‍चों की मां प्रेमी के साथ फरार, पति जमीन खरीदने के लिए रखने दिया था 2.95 लाख - भागलपुर न्यूज

बिहार के भागलपुर में 4 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई. महिला अपने साथ दो बच्चों को लेकर गई जबकि अन्य दो को घर में ही छोड़ दिया. पति का आरोप है कि उसे जमीन खरीदने के लिए 2.95 लाख रखने के लिए दिया था. पत्नी रकम और घर जेवरात को लेकर भाग गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 4:10 PM IST

Updated : May 18, 2023, 5:30 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अजब प्रेम कहानी का मामला सामने (love affair in bhagalpur) आया है. एक शख्‍स परिवार का भरण-पोषण करने के लिए चंडीगढ़ में रह कर कमाता था. इधर गांव में उनकी पत्‍नी अपने 4 बच्‍चों के साथ रह रही थीं. इसी दौरान विवाहिता को ससुराल में ही एक गैर मर्द से प्रेम हो गया और एक दिन वह दो बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पति का आरोप है कि उसे जमीन खरीदने के लिए 2.95 लाख रखने के लिए दिया था. पत्नी रकम और घर से जेवरात को लेकर भाग गई.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Love Story: भागलपुर में दो बच्चों की मां को पड़ोसी से प्यार, धोखा मिला तो पति ने भी किया किनारा

गैर मर्द के साथ प्रेम प्रसंग : विवाहिता और गैर मर्द के साथ प्रेम प्रसंग का यह मामला भागलपुर जिले के नवगछिया थानाक्षेत्र का है. महिला के पति ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पति ने ने बताया कि ज्योति उसके आठ वर्षीय पुत्र और तीन वर्षीय पुत्री को साथ लेकर गयी है जबकि 12 वर्षीय पुत्र और छछ वर्षीय पुत्री को घर पर ही छोड़ गयी है. घटना के बाद से पति काफी परेशान है.

''मेरी शादी 22 जून 2010 को हुई थी. शादी के बाद चार बच्चे थे. गांव में कोई अच्छा रोजगार नहीं मिला. इसलिये चंडीगढ़ में रह कर मजदूरी करने लगा. नियमित रूप से बच्चों के भरण पोषण के लिये पैसे भेजता था और वर्ष में तीन से चार बार घर आकर परिवार की देख रेख भी करता था. पत्नी का पिछले कुछ सालों से पड़ोस के लड़के से नजदीकी हुई थी.''- पीड़ित पति

स्वादिष्ट खाना बनाकर प्रेमी को पहुंचाती थी खाना: महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी अच्छा-अच्छा खाना बना कर प्रेमी के घर पर पहुंचती भी थी. मेरे अनुपस्थिति में प्रेमी घर का कामकाज करता होगा. इसलिये दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी होगी. 29 अप्रैल को पत्नी से बातचीत की थी. 30 अप्रैल को उसका मोबाइल ऑफ आने लगा. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि पत्नी चंडीगढ़ के लिये निकली है. जिसके बाद इंतजार करने लगा लेकिन वह चंडीगढ़ नहीं आयी.

जिंदगी भर की कमाई लेकर भाग गई: बच्चों ने बताया कि उन्हें डरा धमका कर घर पर ही रहने को कहा गया. पति ने कहा कि प्रेमी मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल करती थी. एक दिन मोबाइल ऑन हुआ तो फोन उठाई, लेकिन पूरी बात सुनने से पहले ही उसने फोन कट कर दिया. उसके बाद से फिर फोन नहीं लग रहा है. पति ने कहा कि उसकी जिंदगी भर की कमाई पूंजी और जेवर और दो बच्चों को लेकर उसकी पत्नी भाग गयी है. उसका सपना था कि जमीन खरीदकर अच्छा घर बनाएगा लेकिन पत्नी ने उसके सपने पर पानी फेर दिया है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अजब प्रेम कहानी का मामला सामने (love affair in bhagalpur) आया है. एक शख्‍स परिवार का भरण-पोषण करने के लिए चंडीगढ़ में रह कर कमाता था. इधर गांव में उनकी पत्‍नी अपने 4 बच्‍चों के साथ रह रही थीं. इसी दौरान विवाहिता को ससुराल में ही एक गैर मर्द से प्रेम हो गया और एक दिन वह दो बच्‍चों को लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पति का आरोप है कि उसे जमीन खरीदने के लिए 2.95 लाख रखने के लिए दिया था. पत्नी रकम और घर से जेवरात को लेकर भाग गई.

ये भी पढ़ें: Bhagalpur Love Story: भागलपुर में दो बच्चों की मां को पड़ोसी से प्यार, धोखा मिला तो पति ने भी किया किनारा

गैर मर्द के साथ प्रेम प्रसंग : विवाहिता और गैर मर्द के साथ प्रेम प्रसंग का यह मामला भागलपुर जिले के नवगछिया थानाक्षेत्र का है. महिला के पति ने थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है. पति ने ने बताया कि ज्योति उसके आठ वर्षीय पुत्र और तीन वर्षीय पुत्री को साथ लेकर गयी है जबकि 12 वर्षीय पुत्र और छछ वर्षीय पुत्री को घर पर ही छोड़ गयी है. घटना के बाद से पति काफी परेशान है.

''मेरी शादी 22 जून 2010 को हुई थी. शादी के बाद चार बच्चे थे. गांव में कोई अच्छा रोजगार नहीं मिला. इसलिये चंडीगढ़ में रह कर मजदूरी करने लगा. नियमित रूप से बच्चों के भरण पोषण के लिये पैसे भेजता था और वर्ष में तीन से चार बार घर आकर परिवार की देख रेख भी करता था. पत्नी का पिछले कुछ सालों से पड़ोस के लड़के से नजदीकी हुई थी.''- पीड़ित पति

स्वादिष्ट खाना बनाकर प्रेमी को पहुंचाती थी खाना: महिला के पति ने बताया कि मेरी पत्नी अच्छा-अच्छा खाना बना कर प्रेमी के घर पर पहुंचती भी थी. मेरे अनुपस्थिति में प्रेमी घर का कामकाज करता होगा. इसलिये दोनों के बीच नजदीकी बढ़ी होगी. 29 अप्रैल को पत्नी से बातचीत की थी. 30 अप्रैल को उसका मोबाइल ऑफ आने लगा. आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि पत्नी चंडीगढ़ के लिये निकली है. जिसके बाद इंतजार करने लगा लेकिन वह चंडीगढ़ नहीं आयी.

जिंदगी भर की कमाई लेकर भाग गई: बच्चों ने बताया कि उन्हें डरा धमका कर घर पर ही रहने को कहा गया. पति ने कहा कि प्रेमी मेरी पत्नी के मोबाइल नंबर पर लगातार कॉल करती थी. एक दिन मोबाइल ऑन हुआ तो फोन उठाई, लेकिन पूरी बात सुनने से पहले ही उसने फोन कट कर दिया. उसके बाद से फिर फोन नहीं लग रहा है. पति ने कहा कि उसकी जिंदगी भर की कमाई पूंजी और जेवर और दो बच्चों को लेकर उसकी पत्नी भाग गयी है. उसका सपना था कि जमीन खरीदकर अच्छा घर बनाएगा लेकिन पत्नी ने उसके सपने पर पानी फेर दिया है.

Last Updated : May 18, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.