भागलपुर: बिहार में कैबिनेट विस्तार के साथ ही बीजेपी और जेडीयू के विधायकों में नाराजगी शुरू हो गई है. विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश सरकार में पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. नाराजगी का स्वर घटक दलों के साथ-साथ बीजेपी और जेडीयू में भी उभरने लगा है. ऐसे में माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस नाराजगी से कई नए रूप सामने आएंगे.
विधायक गोपाल मंडल नाराज
मंत्री नहीं बनाए जाने से भागलपुर के गोपालपुर से चौथी बार निर्वाचित हुए नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल भी नाराज हैं, विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि वह इस बार आश्वस्त थे कि मंत्री बनाया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मैं इस बात को लेकर प्रदेश अध्यक्ष से मिला हूं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भी मिलने जाऊंगा. उन्होंने कहा कि इस बार मेरा हक बनता था, मेरी दावेदारी भी थी. फिर भी मुझे मंत्री नहीं बनाया गया, यह तो अब मुख्यमंत्री ही बता पाएंगे कि मुझे क्यों नहीं मंत्री बनाया गया.
पढ़ें:'नरेंद्र मोदी को जवाब देने के लिए किसान कर रहे हैं चक्का जाम'
अध्यक्ष बनने पर किसानों को पार्टी से जोड़ लूंगा
उन्होंने कहा कि मैं जब निर्दलीय चुनाव लड़ रहा था तो मुख्यमंत्री ने ही मुझे पार्टी से टिकट दिया और फिर मैं विधायक बना. विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष से मिलकर किसान मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाने का निवेदन किया हूं. उम्मीद है कि मैं जब अति पिछड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष बना तो मजबूती के साथ पार्टी के लिए काम किया. अति पिछड़ी जाति को पार्टी से जोड़ा जाएगा तो मैं किसान मोर्चा का अध्यक्ष बन जाऊंगा जो किसानों को भी पार्टी से जोड़ लूंगा.