ETV Bharat / state

बोले विधायक अजीत शर्मा- कोरोना वायरस को लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं - corona virus

कोरोना वायरस को लेकर भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा ने जिलेवासियों को जारूक किया. उन्होंने लोगों से कोरोना वायरस को लेकर पैनिक नहीं होने की अपील की. साथ ही कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसका पालन करें.

भागलपुर
भागलपुर
author img

By

Published : Mar 20, 2020, 8:19 AM IST

भागलपुर: विधानसभा सत्र में भाग लेकर वापस भागलपुर लौटे नगर विधायक अजीत शर्मा ने जिलेवासियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर पैनिक नहीं होना चाहिए.

अजीत शर्मा ने लोगों से दैनिक दिनचर्या से जुड़ी कई बातों पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि कुछ भी खाने से पहले हाथ साफ करें और समय-समय पर भी हाथों की सफाई साबुन या सैनिटाइजर से करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार आने पर ही मास्क लगाएं. लोगों से बातचीत करने में दूरी बनाए रखें.

लोगों से एडवाइजरी को पालन करने की अपील
इसके अलावे विधायक ने लोगों से कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसका पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग काफी जागरूक और समझदार हैं. मजबूत औरदृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सृष्टि, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अभय आनंद, पार्षद संजय सिन्हा ,मोइन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना को लेकर देशभर में अलर्ट जारी
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, प्रदेश में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को भर्ती 20 में से 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अस्पताल में 354 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है. नीतीश सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है.

भागलपुर: विधानसभा सत्र में भाग लेकर वापस भागलपुर लौटे नगर विधायक अजीत शर्मा ने जिलेवासियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. उन्होंने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि लोगों को कोरोना वायरस को लेकर पैनिक नहीं होना चाहिए.

अजीत शर्मा ने लोगों से दैनिक दिनचर्या से जुड़ी कई बातों पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि कुछ भी खाने से पहले हाथ साफ करें और समय-समय पर भी हाथों की सफाई साबुन या सैनिटाइजर से करते रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि सर्दी, खांसी और बुखार आने पर ही मास्क लगाएं. लोगों से बातचीत करने में दूरी बनाए रखें.

लोगों से एडवाइजरी को पालन करने की अपील
इसके अलावे विधायक ने लोगों से कहा कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जो एडवाइजरी जारी की है, उसका पालन करें. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग काफी जागरूक और समझदार हैं. मजबूत औरदृढ़ इच्छाशक्ति से कोरोना वायरस को फैलने से रोक सकते हैं. इस मौके पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कोमल सृष्टि, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अभय आनंद, पार्षद संजय सिन्हा ,मोइन अंसारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

कोरोना को लेकर देशभर में अलर्ट जारी
बता दें कि कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, प्रदेश में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को भर्ती 20 में से 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अस्पताल में 354 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है. नीतीश सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.